Friday, March 21, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजननसीरुद्दीन शाह को अनुराग ठाकुर का करारा जवाब, The Kerala Story की...

नसीरुद्दीन शाह को अनुराग ठाकुर का करारा जवाब, The Kerala Story की सफलता पर एक्टर ने दिया था विवादित बयान

The Kerala Story: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आए दिन किसी ना किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। फिल्म अपनी रिलीज से पहले भी चर्चा का केंद्र बनी रही हैं और इसकी कहानी से कई सारे मुद्दे भी उठाए गए हैं। हालांकि फिल्म रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने पसंद किया और थिएटर्स पर अभी भी लोगों की भीड़ साफ कर देती है कि एक गंभीर और चौंकाने वाले मुद्दे पर बनी इस फिल्म का दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव हुआ है, लेकिन किसी ने फिल्म को अच्छा कहा तो किसी को ये फिल्म बिल्कुल रास नहीं आई। वहीं इसमें इंडस्ट्री के भी दिग्गज कलाकार शामिल हैं, जिनमें से एक है नसीरुद्दीन शाह। नसीरुद्दीन शाह ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने ये फिल्म नहीं देखी और ना ही देखने वाला हूं।

Naseeruddin Shah - IMDb

‘द केरल स्टोरी’ पर नसीरुद्दीन शाह का रिएक्शन

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने द केरल स्टोरी को लेकर कहा कि, ‘ये बहुत खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है। हम नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं। हिटलर के वक्त भी फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने के लिए अपॉइंट किया जाता था और फिल्में बनाने को कहा जाता था। अब यहां भी कुछ ऐसा ही होने लगा है।’

Union Minister Anurag Thakur Gave A Befitting Reply To Naseeruddin Shah Statement On The Kerala Story | The Kerala Story Controversy: द केरला स्टोरी की सफलता पर ऐसा क्या बोले नसीरुद्दीन शाह...अनुराग

अनुराग ठाकुर ने दिया नसीरुद्दीन शाह को जवाब

वहीं अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ‘दुनियाभर से लोग भारत आना चाहते हैं। हमारे देश में बोलने की आजादी है और इसलिए फिल्में बनाई जाती हैं। अगर कोई राजनीतिक तौर से निशाना साधता है तो उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए और फिर बोलना चाहिए।’ अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि, ‘अगर कोई ऐसा गंभीर मुद्दा है जो समाज से जुड़ा है और समाज को जगाने का काम करता है तो इसपर फिल्म बनाने में किसी को क्यों दिक्कत होनी चाहिए। फिल्म को इतनी कामयाबी मिल रही है जो इस बात का सबूत है कि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है।’

- Advertisment -
Most Popular