Anil Kapoor : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर आज के समय में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अनिल अपने समय में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जाने जाते ही थे, लेकिन अभी भी एक्टर अपने स्टाइल और दमदार फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। 66 की उम्र में भी अनिल कपूर किसी भी युवा एक्टर को मात देते हैं। हाल ही में आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी सीरीज ‘नाइट मैनेजर’ रिलीज हुई थी, जिसे देख दर्शकों ने ना सिर्फ उनकी बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ की बल्कि इस सीरीज में भी फैंस उनके स्टाइल और लुक पर फिदा हो गए। इस बीच अब हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड फिल्मों में बन रहे रीमेक को लेकर अपना निशाना मेकर्स पर साधा है।
अनिल कपूर ने मेकर्स को दी ओरिजिनल कंटेंट बनाने की राय
आपको बता दें कि अनिल कपूर ने हाल ही में अपने दोनों बच्चों रिया और हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए मीडिया को बताया है कि दोनों मौलिक फिल्में बनाने का प्रयास कर रहे हैं और दोनों ही पूरी कोशिश करते हैं कि वो रीमेक से दूर रहे। इसके साथ ही एक्टर ने बताया है कि वो द नाइट मैनेजर के भी एक भारतीय रीमेक होने पर उन्हें आपत्ति थी, क्योंकि वो मौलिक कहानी वाली फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर दो टूक करते हुए कहा है कि रीमेक किसी के दिमाग को आराम से ‘आलसी’ बना देता है।
अनिल कपूर ने बॉलीवुड में चल रहे रीमेक के प्रचलन पर साधा निशाना
दरअसल, इस दौरान अनिल कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मुझे बहुत सारी कंटेंट और अपना सामग्री बनाना पसंद है। हमारे परिवार में एक समय था जब हम ऐसा करते थे और फिर अचानक हम रीमेक बनाने की कोशिश में लग गए। मुझे लगता है कि बहुत सारे फिल्म निर्माता ऐसा कर रहे हैं। अगर मैं अपने निजी विचार साझा करूं तो मुझे लगता है कि ऐसा करना अच्छी बात नहीं थी क्योंकि कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह आपके दिमाग को थोड़ा आलसी बना देता है। आखिरकार, मौलिक कंटेंट बनाना बहुत-बहुत कठिन है।’
अनिल कपूर ने की अपने बच्चों की तारीफ
आपको बता दें कि इसी के साथ अपनी बात जारी रखते हुए अनिल कपूर ने कहा कि, ‘खासकर मेरे बच्चे रिया और हर्ष हैं। वे दोनों ऐसे कंटेंट बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जो पूरी तरह से मौलिक हो और रीमेक न हो। मुझे उन दोनों को देखकर बहुत खुशी होती है कि वह अपने दिमाग का सही दिशा में इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी और की मेहनत का फायदा नहीं उठा रहे हैं। हम सभी को अच्छे कंटेंट के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।’