Sunday, November 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAly Goni : “अल्लाह दे बंदेया” गाने की शूटिंग के दौरान अली...

Aly Goni : “अल्लाह दे बंदेया” गाने की शूटिंग के दौरान अली गोनी के पैर में लगी चोट, घायल होने के बावजूद पूरा किया शूट

Aly Goni : टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी कई टीवी शोज और रियलिटी शोज में अपनी एक्टिंग और टैलेंट का जलवा बिखेर चुके हैं। आज के समय में उनके चाहने वालों की संख्या लाखो में है। इन दिनों अली टीवी शोज से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो म्यूजिक वीडियोज पर ध्यान दे रहे हैं। इन दिनों अली टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के साथ अपने नए म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच हाल ही में अली ने खुद एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि वो अपने एक म्यूजिक वीडियो ‘अल्लाह दे बंदेया’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।

Aly Goni

शूटिंग के दौरान घायल हुए Aly Goni

आपको बता दें कि हाल ही में अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि जैस्मीन भसीन संग पहाड़ों में अपने गाने की शूटिंग करते हुए अली गोनी को पैस में चोट लग गई है और वो घायल हो गए हैं। इसके साथ ही एक नोट शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि घायल होने के बावजूद भी उन्होंने बिना किसी को बताए शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही अली ने अपनी लेडी लव जैस्मीन भसीन को उनकी केयर करने के लिए धन्यवाद कहा है।

Aly Goni

ये भी पढ़े: Sholay : ‘शोले’ में क्यों एक बार भी साथ नजर नहीं आए हेमामालिनी और संजीव कुमार, धर्मेंद्र थे वजह

अली गोनी ने नोट में कही ये बात

दरअसल, इस वीडियो के साथ ही अली गोनी ने कैप्शन में एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘इस पहाड़ पर चढ़ते समय मेरा पैर मुड़ गया, किसी को बोला नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि शूटिंग में देरी हो क्योंकि यह हमारा आखिरी दिन था और आखिरकार शॉट के बाद मैं दर्द और ब्लैकआउट के साथ लेटा हुआ था। हमने अस्पताल जाकर एमआरआई कराई और पता चला कि तीन लिगामेंट फटे हुए हैं और कई मोचें हैं और फिर मुझे 8 हफ्ते के लिए आराम करने के लिए कहा गया, मेरी अच्छी केयर करने के लिए जैस्मीन भसीन और देसी मेलोडीज टीम को स्पेशल थैंक्यू’।

- Advertisment -
Most Popular