Wednesday, July 16, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAjay Devgn : अजय देवगन ने काजोल को छोड़ किसे डेडिकेट किया...

Ajay Devgn : अजय देवगन ने काजोल को छोड़ किसे डेडिकेट किया वैलेंटाइन डे, मिलिए काजोल की सौतन से!

Ajay Devgn: आज वैलेंटाइन डे के मौके पर पूरे दुनियाभर में काफी हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है। देश-विदेश में सभी इस प्यार के त्योहार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। इस मौके पर हमारे बी-टाउन के सितारों पर वैलेंटाइन डे का खुमार बखूबी देखने को मिला। सभी ने अपने वैलेंटाइन से अलग और अनोखे ढंग से सरप्राइज के साथ अपने प्यार का इजहार किया है। वहीं इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड के सिंघम का भी शामिल है। वैलेंटाइन डे के मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी एक खास पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपने वैलेंटाइन से रूबरू करवाया है। हालांकि खास बात यह है कि उनकी वैलेंटाइन उनकी पत्नी काजोल (Kajol) नहीं बल्कि कोई और है।

कौन है अजय देवगन की वैलेंटाइन?

वैलेंटाइन डे के मौके पर हाल ही में अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ में किसी खास के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। हालांकि आपको बता दें कि ये पोस्ट उनकी पत्नी काजोल के लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए है और आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि एक्टर की लाइफ का वो स्पेशल सदस्य कोई और नहीं बल्कि कैमरा है। दरअसल, इस खास दिन पर अजय देवगन ने अपने कैमरे के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में एक खास पोस्ट लिखा है। साथ ही उन्होंने अपना ये वैलेंटाइन डे अपने कैमरे को डेडिकेट किया है।

319508775 1176625719948151 9057708248351451198 n

एक्टर ने कैमरे के लिए लिखा खास नोट

शूटिंग के दौरान की कई मोमेंट्स को एक साथ शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि यह पहली नजर का प्यार था या नहीं। लेकिन इस सफर में धीरे-धीरे कहीं न कहीं कैमरा निश्चित रूप से मेरा जुनून बन गया है। मैं अपना यह वैलेंटाइन डे ऐसी किसी चीज को समर्पित करना चाहता हूं, जो मुझे उत्साहित करने में कभी भी विफल नहीं होता है। थैंक्यू डियर कैमरा, दुनिया को देखने के लिए मेरा नजरिया बदलने के लिए।’

326795281 1239482503270628 5666371303071163931 n

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में जहां एक यूजर ने लिखा, ‘काजोल मैम के लिए कोई पोस्ट नहीं? वह आपसे घर पर मिलेंगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रोमांस की क्वीन ने सबसे अन रोमांटिक और रूड इंसान से शादी की है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज काजोल मैम बहुत मारेंगी, बेलन टाइम फॉर यू।’

बात करें अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की तो अजय देवगन बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। वहीं इसके अलावा अजय देवगन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में भी नजर आएंगे।

- Advertisment -
Most Popular