Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधसलमान खान के बाद सांसद संजय राउत को बनाया बिश्नोई गैंग ने...

सलमान खान के बाद सांसद संजय राउत को बनाया बिश्नोई गैंग ने निशाना, भेजा धमकी भरा पत्र

जाने-माने पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला की एक साल पहले हत्या कर दी गई थी। तभी से लॉरेंस बिश्नोई गुट आए दिन किसी न किसी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे पहले भी सुपरस्टार सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि अब राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के कद्दावर नेता संजय राउत को भी लॉरेंस बिश्नोई गुट ने जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक संजय राउत को समूह से धमकी भरा संदेश मिला है। मैसेज में उन्हें भी सिद्धू मूसेवाला (पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला) की तरह ही दिल्ली में जान से मारने की धमकी दी गई है।

Lawrence Bishnoi Gang Death Threatened Rajya Sabha Mp Sanjay Raut Says Maharashtra Police Smb

राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की मिली धमकी  

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कथित तौर पर कहा कि मुझे धमकी भरा संदेश मिला है और मैंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है। मैं इस खतरे से घबराने वाला नहीं हूं। मुझे नुकसान पहुंचाने के ऐसे प्रयास पहले भी हुए थे, लेकिन पुलिस और राज्य के गृह मंत्री ने क्या किया?

पुलिस ने कही ये बात

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुट ने राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा मैसेज भेजा है। इस मैसेज में बिश्नोई गुट ने सिद्धू मूसेवाला की तरह दिल्ली में उनकी हत्या करने के बारे में कहा है। इस मामले को लेकर संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

संजय राउत ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र  

सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बिश्नोई गैंग की हरकत के बारे में जानकारी दी। पत्र में संजय राउत ने अपनी जान पर खतरा होने की बात कही। दूसरी ओर, शनिवार को शिवसेना के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने भी इस मामले में कहा राज्य सरकार ने संजय राउत की सुरक्षा को हटा दिया है। हैरानी की बात तो ये है कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी और अब सांसद संजय राउत को भी इसी तरह धमकाया गया है।

- Advertisment -
Most Popular