Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAamir Khan : आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने को लेकर...

Aamir Khan : आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा – ” मैं बहुत चिड़चिड़ा हो गया था “

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिश्ट आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप और विवादों में घिरने के बाद से ही बॉलीवुड़ से ब्रेक का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं और इस दौरान वो अपने बच्चों के साथ वक्त गुजारेंगे।

हालांकि, इन दिनों आमिर अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं और इसका खुलासा खुद आमिर ने ही किया है। दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह ‘सितारे जमीन पर’ नामक आगामी फीचर फिल्म से कमबैक करने वाले हैं। वहीं इस ऐलान के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों से ब्रेक लेने का कारण भी बताया है।

Aamir Khan

आमिर ने बताई फिल्मों से ब्रेक लेने की वजह

आपको बता दें कि हाल ही में आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की वजह पर खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने काम की वजह से अपने परिवार के साथ पर्याप्त वक्त नहीं गुजार पा रहे थे और ये अहसास उन्हें 2 साल पहले ही हुआ था। उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘करीब ढाई साल पहले, मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने पैशन में बहुत ज्यादा खो गया हूं, मैं अपने रिश्तों को बहुत वक्त नहीं दे पा रहा था। मैं कुछ परेशान था और खुश भी नहीं था। मैं खुद पर गुस्सा रहता था और चिड़चिड़ा हो गया था’।

Aamir Khan

Aamir Khan ने कही ये बात

बता दें कि इस दौरान बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि, ‘मैं बीते 35 साल से लगातार फिल्मों में काम कर रहा था। मैंने खूब काम किया। कुछ दिनों से मैं काफी परेशान था कि मैंने अपने परिवार को कभी भी समय नहीं दिया। मेरे तीनों बच्चे बड़े हो रहे हैं। मैंने हमेशा ही काम को तरजीह दी। इसे लेकर गुस्से में रहने लगा। इसके बाद मेरे परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि मुझे ब्रेक की जरूरत है। मुझे भी ऐसा ही लगा कि मुझे अपनी अम्मी और बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए’।

Aamir Khan

ये भी पढ़े: Sanjeev Kumar: कई हसीनाओं संग अफेयर होने के बाद भी क्यों कुंवारे रहे संजीव कुमार, जानें पूरी कहानी

एक्टिंग तक छोड़ने को तैयार हो गए थे आमिर खान

इस दौरान आगे बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि, ‘मैं अपने काम के दौरान कभी परिवार को ज्यादा समय नहीं दे सका। मेरा बेटा जुनैद आज 30 साल का हो गया है। आज वो खुद अपने पैरों पर खड़ा है। जुनैद अपनी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहा है, लेकिन मैं कभी भी जुनैद और आयरा को बचपन में ज्यादा समय नहीं दे पाया। आज मुझे ये सारी बातें महसूस होती हैं। आमिर खान ने यहां तक बताया कि वो खुद एक्टिंग छोड़ देने के लिए भी तैयार हो गए थे’।

Aamir Khan

इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में वापसी

आपको बता दें कि आमिर खान ने बॉलीवुड में कमबैक का ऐलान करते हुए कहा कि, “मैं ‘सितारे जमीन पर’ में अभिनय करूंगा और इसका निर्माण भी कर रहा हूं। हम ‘तारे जमीन पर’ की थीम के साथ दस कदम आगे जा रहे हैं। उस फिल्म ने आपको रुलाया था, लेकिन यह आपको हंसाएगी।’

- Advertisment -
Most Popular