Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVikram Bhatt: समंथा रूथ प्रभु के बाद विक्रम भट्ट ने किया अपनी...

Vikram Bhatt: समंथा रूथ प्रभु के बाद विक्रम भट्ट ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, कही ये बात

Vikram Bhatt: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि वो मायोसिस्ट’ नामक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके इलाज के दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडियो पर भी खुब वायरल हुई थीं। अब एकट्रेस के बाद हाल ही में बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने एक खुलासा करते हुए अपनी बीमारी के बारे में बताया है।

r12

विक्रम भट्ट ने कही ये बात

हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि वह पिछले 18 साल से एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिससे न केवल मसल्स बल्कि उनके दिमाग और मेमरिज पर भी असर पड़ता है।

r13

फिल्म मेकर ने किया बीमारी का खुलासा

फिल्म मेकर ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि, ‘मैं इससे पिछले 18 सालों से जूझ रहा हूं। सामंथा के केस में ‘मायोसिस्ट’ बीमारी से मसल्स में वीकनेस आती है और मेरी फाइब्रोमायल्जिया बीमारी में मसल्स में बहुत ज्यादा दर्द होता है, जोकि अन्य दर्द से बिलकुल अलग होता है। जो एक आम इंसान के लिए दर्द भरा नहीं होता, मेरे लिए वह भी बहुत ज्यादा दर्दनाक होता है। इस डिसऑर्डर का कोई तोड़ नहीं है, क्योंकि इसमें आपकी बॉडी आप पर हावी होती है। इस बीमारी में सिर्फ मेडिटेशन और एक अच्छी नींद ही काम आ सकती है। मैं लकी हूं कि मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम है, लेकिन ये बहुत कठिन भी है।‘

r14

समंथा से हुए इंसपायर

फिल्म डायरेक्टर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे समंथा के लिए एक खास मैसेज देते हुए कहा कि, ‘ये बहुत ज्यादा कठिन सफर रहा है, जिसने मुझसे मेरा बहुत कुछ लिया है, लेकिन मुझे मजबूत भी बनाया है। मैं सामंथा तक पहुंचना चाहता हूं और उन्हें ये बात कहना चाहता हूं, जब मैं ये कर सकता हूं, तो आप भी कर सकती हैं। मैं इस बात के लिए बहुत ही ज्यादा खुश हूं कि उन्होंने अपनी बीमारी पर खुलकर बात की। अपनी बीमारी को छुपाना उतना ही मुश्किल है, जितना उस दर्द से लड़ना। ‘शुरुआती चार साल तो मुझे ये ही नहीं पता चला था कि क्या हो रहा है। मुझे डिप्रेशन होने लगा था, सिर दर्द होता होता है। बहुत बार हम सोचते हैं कि ये अलग बीमारी है और हम इसका अलग ही इलाज करते हैं। मेरे एक फिजियोथेरेपी दोस्त ने मुझे फाइब्रोमायल्गिया जैसी बीमारी को समझाने में मदद की’।

- Advertisment -
Most Popular