बॉलीवुड एक्टर Shahid kapoor अक्सर अपनी धामकेदार फिल्मो को लेकर छाए रहते है, उन्होने “कबीर सिंह’, “उड़ता पंजाब” जैसी शानदार फिल्में की है और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। वहीं अभिनेता ने क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ से साल 2023 में ओटीटी पर डेब्यू किया था और यह सीरीज जबरदस्त हिट हुई थी। इस शो को ‘द फैमिली मैन’ फ़्रैंचाइज़ी और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके ने बनाया था.
फ़र्ज़ी ने ओटीटी पर खूब धूम मचाई थी और ये जबरदस्त हिट रही थी. शाहिद कपूर, तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकारों से सजी ये सीरीज अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हुई थी. तब से फैंस इस शो के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. फाइनली फर्जी 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Farzi 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक मीटिंग में राज एंड डीके ने ‘फर्जी 2’ की स्क्रिप्ट और प्लानिंग पर चर्चा की है। इस बार सीरीज में शाहिद कपूर के किरदार की टक्कर विजय सेतुपति और के.के. मेनन जैसे दमदार एक्टर्स से होगी। पहले सीजन में विजय सेतुपति ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी, जबकि के.के. मेनन ने उस माफिया का रोल किया था जिसके लिए शाहिद का किरदार नकली नोट बनाता था। भुवन अरोड़ा, जिन्होंने शाहिद के दोस्त की भूमिका निभाई थी, वे भी इस सीजन में नजर आएंगे।
दरअसल पिंकविला के मुताबिक, शाहिद कपूर स्टारर फर्जी सीक्वल, ‘फर्जी 2’ के दिसंबर 2025 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “राज और डीके की जोड़ी फिलहाल रक्त ब्रह्मांड में बिजी है. इसे रैप करने के बाद, वे फ़र्ज़ी 2 के प्री-प्रोडक्शन के लिए आगे बढ़ेंगे और दिसंबर तक इसे फ्लोर पर ले जाएंगे. राज और डीके ने शाहिद कपूर के साथ सीक्वल को लेकर मीटिंग्स भी की हैं. फ़र्ज़ी सीक्वल में शाहिद कपूर का सामना एक बार फिर विजय सेतुपति और के के मेनन से होगा.”

जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज
जहां तक रिलीज डेट की बात है, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ‘फर्जी 2’ साल 2026 के दूसरे हिस्से में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। फैंस को इस बार भी नकली नोटों की दुनिया में रोमांचक ट्विस्ट और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। सीरीज के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था और लोगों ने शाहिद के काम का काफी तारीफ की थी। अब फैंस को दूसरे सीजन से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

