Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतराजस्थानJaipur Accident: जयपुर हिट एंड रन केस पर बवाल, उस्मान खान के...

Jaipur Accident: जयपुर हिट एंड रन केस पर बवाल, उस्मान खान के रूप में आरोपी की पहचान

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में हिट-एंड-रन का मामले में  जयपुर में एक कल शाम एक एसयूवी कार ने कई पैदल चलने वालों और वाहनों को टक्कर मार दी थी,जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए थे। 6 घायलों में 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, बाकी 3 का इलाज चल रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम उस्मान खान है जिसका कनेक्शन कांग्रेस पार्टी से है।

कांग्रेस पार्टी से है उस्मान का कनेक्शन

हादसे के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया। वह जयपुर के वीकेआई इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है। अब कांग्रेस ने घटना को लेकर जयपुर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया है। वह जिला कार्यकारिणी समिति का कार्यकर्ता था।
उधर, पुलिस ने कहा कि आरोपी की कार बरामद कर ली गई है। आगे की जांच चल रही है। आरोपी मेडिकल उपकरणों का कारोबार करता है और कार उसकी कंपनी की है।

सड़कों पर उतरे हजारो लोग

बता दें कि घटना के बाद गुस्साए लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने सड़क जाम कर दी और टायरों में आग लगा दी। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ स्थानीय लोग भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। देखना होगा कि इस हादसे के बाद भजनलाल सरकार क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ेंछ Jaipur Highway Fire Accident: जयपुर में भीषण हादशा, केमिकल टैंकर में आग लगने से 6 लोग जिंदा जले और कई घायल

- Advertisment -
Most Popular