Singhara Health Benefits : सर्दियों का मौसम आते ही लाल हरे सिंघाड़ों की बिक्री शुरू हो जाती है। सिंघाड़ों का स्वाद तो अच्छा होता है ही साथ में इसमें कई खास प्रकार के औषधीय गुण भी होते हैं। कैल्शियम, विटामिन-बी6, पोटैशियम, मैग्नीशियम और कॉपर जैसे कई पोषक तत्व इसमें (Singhara) पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है। ठंड के मौसम में इसका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों भी शरीर से कोसो दूर रहती है।
सिंघाड़े खाने से शरीर को मिलते है कई फायदे
– सिंघाड़ा अस्थमा के मरीजों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करता हैं। इसके सेवन से फेफड़ों को तो ताकत मिलती ही है साथ ही सांस से संबंधित कई परेशानियां भी दूर रहती है।
– जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस की समस्या से परेशान लोगों के लिए सिंघाड़ा बहुत फायदेमंद होता हैं। इसमें कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है, जिससे ये हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है।
– यूरिन से जुड़ी किसी भी समस्या में सिंघाड़ा एक अच्छा विकल्प हैं।
– सिंघाड़ा शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को भी दुरुस्त रखने में मददगार होता है।
– सिंघाड़े (Singhara) कई तरह के फंगल इंफेक्शन से भी बचाता है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।