आगामी Champions Trophy 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बना हुआ है। हाल ही में BCCI ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान प्रिंटेड किट पहनने से इनकार किया, जिससे विवाद बढ़ गया। अब ICC ने BCCI को चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी। मालूम हो कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है और सभी भाग लेने वाले देशों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा।
नियमों का पालन भारत को करना ही होगा – ICC
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने अपने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं चाहता था। भारत ने यह कहते हुए जर्सी पहनने से इनकार कर दिया कि वे दुबई में मैच खेलेंगे। इस वजह से उनकी जर्सी पर पाकिस्तान लिखा होना जरूरी नहीं है। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि आईसीसी ने बीसीसीआई से किट पहनने को कहा है। उसने चेतावनी दी है कि भारत को नियमों का पालन करना ही होगा।
8 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब लगभग एक महीना से भी कम समय बचा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम को भी जगह दी गई है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अन्य 3 टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले मचा बवाल, India की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम