युजवेंद्र चहल के बाद अब क्रिकेटर Manish Pandey के रिश्ते में भी खटास चल रही है। मनीष पांडे और उनकी वाइफ अर्शिता शेट्टी का रिश्ता सही नहीं चल रहा है। यहां तक कहा जा रहा है कि दोनों ने इंस्टाग्राम से फोटोज़ भी डिलीट कर दिए हैं। दरअसल, अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी की फोटो गायब हैं। मनीष सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। लेकिन पत्नी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर की थी। अब सभी हट चुकी हैं। आश्रिता शेट्टी ने भी अपनी प्रोफाइल से मनीष पांडे की फोटो हटा दी है। दोनों अब सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो भी नहीं करते हैं।
साउथ फिल्मों की अभिनेत्री से की थी शादी
कर्नाटक के लिए खेलने वाले मनीष ने साउथ फिल्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी की थी। मनीष और अश्रिता की शादी साल 2019 में दो दिसंबर को हुई थी। अश्रिता तमिल और तुलु फिल्मों की हीरोइन हैं। वह 2010 में टाइम्स ऑफ इंडिया क्लीन फ्रैश फेस अवॉर्ड को जीतकर सुर्खियों में आई थीं। उनकी मुलाकात फिर मनीष से हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। दोनों शादी रचा ली। ये शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि सिर्फ 24 घंटों के भीतर ही मनीष और अश्रिता ने शादी की थी और वो भी ऐसी भागम-भाग में की जो सुने वो हैरान रह जाए।
Manish Pandey का क्रिकेटिंग करियर
मनीष के करियर की बात करें तो मनीष आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि, उनका करियर ज्यादा आगे नहीं चल सका। वह टीम इंडिया में दिए गए मौकों का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने भारत के लिए 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले। आईपीएल में भी वह कई टीमों के साथ खेले। इस साल वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें यूट्यूबर Manish Kashyap की बढ़ी मुश्किलें: तमिलनाडु पुलिस ने लगाया NSA, 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत