Monday, December 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS BGT: अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी, रणजी...

IND vs AUS BGT: अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी, रणजी में मचा चुका है तहलका

IND vs AUS BGT: रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक जगह खाली हो गई थी। अब बीसीसीआई ने ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में जगह दी है। गौरतलब है कि तनुष मुंबई के खिलाड़ी हैं और वो बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। तनुष डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। वे मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

पिछले लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में करते आ रहे हैं कमाल

मालूम हो कि तनुष कोटियान ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले खेली गई। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। मुंबई के युवा स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान पिछले लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हुए आ रहे है। वही तनुष का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। 26 साल के तनुष अबतक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है। जिसमें उन्होंने 101 विकेट के साथ ही 1525 रन बना चुके है। वही तनुष इसके अलावा 20 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच भी खेल चुके है।

Tanush Kotian was included in Team India as a replacement for Ashwin

हाल ही में तनुष ने शानदार प्रदर्शन किया था

बता दें कि आज हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में तनुष ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्‍होंने पहले तो किफायती गेंदबाजी की। तनुष ने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 3.80 की इकॉनमी से 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्‍होंने 37 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी भी खेली। इस पारी में उनके बल्‍ले से 6 चौके भी देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: R Ashwin Retirement: 14 साल के करियर का हुआ अंत, अश्विन ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

- Advertisment -
Most Popular