Home दुनिया Iran Supreme Leader: बीमार हैं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई...

Iran Supreme Leader: बीमार हैं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ! आई डरा देने वाली खबर

0
2
Iran Supreme Leader

Iran Supreme Leader: ईरान को उनका अगला सुप्रीम लीडर (Iran’s Next Supreme Leader) मिल गया है। दरअसल, बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई (Mojtaba Khamenei) को तेहरान में देश के अगले प्रमुख के रूप में चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली खामेनेई (Ali Khamenei) कथित तौर पर गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और जल्द ही अपने पद से हट जाएंगे। इसी को देखते हुए अली खामेनेई ने अपना उत्तराधिकारी चुना है। गौरतलब है कि मोजतबा खामेनेई अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के दूसरे बेटे हैं।

गुप्त रूप से चुना गया Iran Supreme Leader !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक्सपर्ट असेंबली के सदस्यों को बुलाकर उत्तराधिकारी पर फैसला लेने को कहा था। इसी असेंबली ने सर्वसम्मति से मोजतबा खामेनेई के नाम पर सहमति जताई। हालांकि यह पूरी प्रक्रिया बेहद ही गोपनीयता के साथ पूरी की गई। आपको ये भी बता दें कि अभी तक ईरान की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कौन हैं मोजतबा खामेनेई? Who is Mojtaba Khamenei

मोजतबा खामेनेई का जन्म साल 1969 में ईरान के मशहद में हुआ था। ईरान की सरकार में मोजतबा खामेनेई का गहरा प्रभाव है और कहा जाता है कि ईरान की खुफिया और सशस्त्र सेनाओं में भी मोजतबा खामेनेई के करीबी शामिल हैं। मोजतबा खामेनेई ईरान-इराक में हुए युद्ध में भी भाग ले चुके हैं। मोजतबा खामेनेई ने धार्मिक शिक्षा हासिल की है और वे इस्लामिक मामलों के जानकार हैं।

लेकिन उनकी गिनती शीर्ष स्तर के धर्मगुरुओं में नहीं होती है। मोजतबा साल 1990 से ईरान की राजनीति में पर्दे के पीछे से सक्रिय हैं और ईरान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदिनेजाद को राष्ट्रपति बनाने में मोजतबा की अहम भूमिका मानी जाती है।

जीवित रहते सौंप सकते हैं बागडोर

बता दें कि बैठक से परिचित सूत्रों ने संकेत दिया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अपने जीवित रहते हुए ही अपने दूसरे बेटे को बागडोर सौंप सकते हैं, ताकि एक सहज हस्तांतरण की तैयारी के लिए कदम उठाए जा सकें। उनका मानना है कि खामेनेई मोजतबा के नेतृत्व को सुरक्षित रखने और उनके निधन के बाद उत्पन्न होने वाले प्रत्याशित विरोध को रोकने की उम्मीद करते हैं।

Read More: Iranian President Helicopter Crash : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत,