Anil Kumble Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म बैंगलोर में हुआ था और आज 53 साल के हो चुके हैं। उनके बर्थडे के खास मौके पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी धाक जमी हुई है।
सरल स्वभाव और शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी
कुंबले कई छोटे-छोटे पलों के जरिए अपने व्यक्तित्व के दर्शन दिए जिसमें सहज, सरल, गंभीर और बौद्धिक टाइप के इंसान की झलक थी। क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के लिए कुंबले का इतिहास काफी शानदार रहा है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दिल्ली टेस्ट मैच में कुंबले ने कमाल कर दिया था। उस टेस्ट मैच की दूसरी में अनिल कुंबले का कहर पाकिस्तान पर देखने को मिला और उन्होंने अकेले ही पाकिस्तान के सभी 10 विकेट गिरा दिए थे।
Happy Birthday to one of the greatest leg spinners Anil Kumble 🐐🔥
He is the 2nd player to dismiss ten batsmen in a test match innings.
He is the fourth highest wicket taker of all time in test cricket history (619 wickets)pic.twitter.com/DbCLgVNthE
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 17, 2023
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 132 टेस्ट खेले, जिसमें 619 विकेट अपने नाम किए। वो भारत के लिए टेस्ट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो 271 वनडे में 337 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, कुल विकेट की बात करें तो उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक 956 विकेट हासिल किए हैं।