Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
Homeबिजनेसथोक महंगाई दर में आई गिरावट, जारी हुए आकड़े

थोक महंगाई दर में आई गिरावट, जारी हुए आकड़े

थोक महंगाई दर के मुद्दे पर राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पिछले 19 महीने में पहली बार थोक महंगाई दर 10 फीसदी के नीचे आ गई है। मासिक आधार पर थोक महंगाई दर 10.70 फीसदी से लुढ़ककर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है जिससे महंगाई से थोड़ी राहत मिलने का संकेत मिले है। थोक महंगाई दर को लेकर जारी किए गए आकड़े के मुताबक थोक महंगाई दर  8.39 फीसदी पर आ गई है।

 

ये हो सकते हैं कारण

थोक महंगाई दर में आई गिरावट को लेकर कहा जा रहा है कि ऐसा मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, फेब्रिकेटेड मेटल उत्पाद, आदि उत्पादों की कीमतों में आई कमी के कारण हुआ है। वर्तमान में प्राथमिक उत्पादों की महंगाई दर 11.04 फीसदी रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 7.38 फीसदी रही।

 

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय जारी करता हैं आकड़े

साथ ही बात अगर खाद्य पदार्थों की करें तो पिछले साल 2021 में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 0.06 प्रतिशत थी जो कि इस साल यानि 2022 में अक्टूबर में 8.33 फीसदी रही थी। बता दे कि थोक महंगाई दर के आकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी किए जाते है।

- Advertisment -
Most Popular