R Ashwin on Gautam Gambhir: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है। चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। गौतम गंभीर के बतौर हेड कोच यह पहली टेस्ट सीरीज है जिसे भारतीय टीम जीतना चाहेगी। इससे पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे जिनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इसी कड़ी में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गंभीर के बारे में खुलकर बात की है।
R Ashwin: गंभीर और द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल में क्या है अंतर, अश्विन ने किया खुलासा
बता दें कि हाल ही में राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हेड कोच बना दिया है। टीम ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था।