Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया और उन्होंने चुनाव लड़ा और कंगना को जीत मिली है। हाल ही में कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें सीआईएसएफ की महिला सिपाही एक्ट्रेस को थप्पड़ लगाती नजर आई थी।
इस घटना के बाद तमाम लोग अभिनेत्री के समर्थन में आए हैं । वहीं अब इस सूची में कंगना के पूर्व प्रेमी अध्ययन सुमन का नाम जुड़ गया है। हाल ही में एक बातचीत में अध्ययन ने इस मामले में पर अपना रिएक्शन दिया हैं।
कंगना को लेकर बोलें अध्ययन
आपको बता दें कि हाल ही में एक इवेंट के दौरन शेखर सुमन और अध्ययन सुमन से जब इस घटना पर सवाल किया गया तो शेखर ने कहा कि चाहे यह किसी के भी साथ हुआ हो, यह पूरी तरह से गलत है। उन्होने कहा कि वह अब मंडी से सांसद हैं। अगर किसी को विरोध करना है तो सभ्य तरीके का इस्तमेाल किया जाना चाहिए। इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है।
वहीं जब अध्ययन से इस बारे में पूछा गया तो वह अपने पिता से बिल्कुल सहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि भले ही व्यक्तिगत रूप से किसी को किसी से कितनी भी दिक्कत हो, लेकिन सावर्जनिक रूप से इसे लाना ठीक नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। अध्ययन सुमन हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। शो को देश के साथ विदेश में भी खूब देखा जा रहा है। इसमें उनके पिता शेखर सुमन ने भी अहम भूमिका निभाई है।
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
गौरतलब है कि कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही इमरजेंसी नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अभी इसकी नई रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है। हाल ही में लोकसभा चुनाव की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी।