SA vs IND : साउथ अफीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तीन मैच हो चुके हैं जिसमें से दो मैच और खेले जाने हैं। उसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। वहां पर भारतीय टीम तीन टी20 सीरीज और तीन वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि, उसके बाद टीम इंडिया को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। टेस्ट में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। वहां, विराट कोहली, रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। वहीं रोहित इस मैच में भी कप्तानी करेंगे। इसके अलावा मैच की तारीख और समय का भी एलान पहले ही किया जा चुका है।
रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह की वापसी
वनडे की बात करें तो इस टीम में रजत पाटीदार की वापसी हुई है। इसके अलावा साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन पर भी भरोसा दिखाया गया है। हालांकि, रिंकू सिंह को टी20 के बाद वनडे में भी मौका दिया जा रहा है। टी20 में शानदार प्रदर्शन के चलते उनको एक बार वनडे में भी देखा जा रहा है। वहीं टेस्ट टीम की बात करें तो टेस्ट में रोहित और कोहली की वापसी हुई है। इस टीम के साथ शुभमन गिल भी जुड़े हैं। शमी और बुमराह को भी मौका दिया गया है। बता दें कि भारतीय टीम इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।
SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरा पर भारत का पूरा कार्यक्रम
टी-20 सीरीज (तीन मैचों की)
- पहला टी-20 मैच- डरबन- 10 दिसंबर- रात 9:30 बजे
- दूसरा टी-20 मैच- केबेरा- 12 दिसंबर- रात 9:30 बजे
- तीसरा टी-20 मैच- जोहान्सबर्ग- 14 दिसंबर- रात 9:30 बजे
वनडे सीरीज (तीन मैचों की)
- पहला वनडे मैच- जोहान्सबर्ग- 17 दिसंबर-दोपहर 1:30 बजे
- दूसरा वनडे मैच- केबेरा-19 दिसंबर- शाम 4:30 बजे
- तीसरा वनडे मैच- पार्ल- 21 दिसंबर- शाम 4:30 बजे
टेस्ट सीरीज (दो मैचों की)
- पहला टेस्ट- सेंचुरियन-26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक- दोपहर 1:30 बजे
- दूसरा टेस्ट- केपटाउन-3 जनवरी से 7 जनवरी तक- दोपहर 2 बजे
ये भी पढ़ें : IND vs SA | Rohit Sharma : “गेंदबाजों ने सही जगह पर…” भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कही ये बात