Friday, November 21, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीमां – बाप की डांट से नाराज दो बच्चे घर से निकले,...

मां – बाप की डांट से नाराज दो बच्चे घर से निकले, पुलिस ने ढ़ूंढ़कर अभिभावकों को सौंपा

दिल्ली पुलिस अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए जानी जाती है। इसी को एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने साबित कर दिखाया है। दरअसल,  राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्टिक थाना सागरपुर में दो छोटे-छोटे बच्चे अपने घर वालों के डाटने से नाराज होकर घर से दो किलोमीटर दूर चले गए। इधर घर वाले दोनों बच्चों को ढूंढ़ – ढूंढ़ कर परेशान हो गए।

पुलिस ने ढ़ूंढ़ निकाला

बच्चों को आस पास ढ़ूंढ़ा गया पर बच्चों का कोई पता न लग सका। बहुत देर तक बच्चों को खोजा गया पर दोनो बच्चे कहीं नहीं मिले। इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की गई। इस दोरान पेट्रोलिंग के दौरान घूम रहे दो ऑफिसरों को दोनों बच्चे दिखाई दिए। बच्चों को लेकर पुलिस के ये दोनो ऑफिसर सागरपुर थाना एसएचओ के सामने पेश हुए। इस दौरान बच्चों ने चौका देने वाली बात सामने आई।

बच्चों ने अभिभावकों की शिकायत की

जब एसएचओ कृष्ण बल्लभ झा ने बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि हमें मम्मी और पापा डांटते हैं इसिलिए हम घूमते हुए कहीं दूर निकल गए थे। इसके बाद एसएचओ ने इन दोनों बच्चे को 2 घंटे के अंदर उनके मां-बाप को सौंप दिया। आपको बता दें कि यह दोनों छोटे छोटे बच्चे सागरपुर इलाके के ही रहने वाले हैं।

- Advertisment -
Most Popular