Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDalip Tahil : जया प्रदा ने शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल को...

Dalip Tahil : जया प्रदा ने शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल को मारा था थप्पड़? एक्टर ने किया रिएक्ट

Dalip Tahil : फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर्स में से एक दलीप ताहिल इन दिनों सुर्खियों में छाए है। दलीप ताहिल ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। दलीप को हाल ही   में कोर्ट ने ड्रंक एंड ड्राइव केस में 2 महीने की सजा सुनाई गई है। वहीं इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि कि फिल्म के सेट पर जया प्रदा ने उन्हें थप्पड़ मारा था। अब इस रियूमर पर दलीप ताहिल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत की है।

ezgif.com gif maker 31

दलीप ताहिल ने कभी जया प्रदा के साथ नहीं किया काम

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दलीप ताहिल ने बताया कि जब मैंने रिपोर्ट पढ़ी तो मैं सरप्राइज हो गया। मैं जया प्रदा जी की बहुत इज्जत करता हूं और वह सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन मैं सोच रहा हूं कि ये कौन-सी पिक्चर थी?  अगर कोई बताएगा कि ये कौन-सी फिल्म थी तो मुझे पता चलेगा। जितना मुझे याद है मैंने उनके साथ कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है। मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल ने अपनी लाइन क्रॉस कर दी थी जिसके बाद जया प्रदा ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

ezgif.com webp to jpg 21 2

महिलाओं के लिए स्टैंड लेते है दलीप ताहिल

दलीप ताहिल ने आगे कहा- वह हमेशा महिलाओं के लिए स्टैंड लेते हैं फिर चाहे वो सेट पर हो या कहीं भी। उन्होंने बताया कि कई बार डायरेक्ट्स ने इंटीमेट्स सीन्स के दौरान उन्हें फ्लो के साथ जाने के लिए कहा था। हालांकि वह हमेशा फिल्ममेकर से पहले ही इस बारे में को-स्टार को बताने के लिए कहते थे। वहीं दलीप ताहिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को  आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म एचआईटी: द फर्स्ट केस में देखा गया था।

- Advertisment -
Most Popular