Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलkohli-naveen Fight : विराट-नवीन ने दर्शकों को किया निराश, गले लगकर गंभीर...

kohli-naveen Fight : विराट-नवीन ने दर्शकों को किया निराश, गले लगकर गंभीर को भी चौंकाया

kohli-naveen Fight : बहुत ही गर्मजोशी के साथ बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से पराजित कर दिया। हालांकि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाखों दर्शकों को मैच में इन दो टीमों के अलावा दो खिलाड़ियों के बीच भी टक्कर kohli-naveen Fight का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। उलटे दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गले लग पुराने गिले शिकवे दूर कर लिए। ये बात स्टेडियम में मौजूद कई दर्शकों को समझ नहीं आई। कई सोशल मीडिया यूजर्स को भी ये दृश्य नहीं देखा गया। मीम्स के जरिए उन्होनें ये बताने की कोशिश की कि वो इस लड़ाई को आगे भी जारी देखना चाहते थे। उनको दोनों के बीच तकरार देखने में काफी दिलचस्पी थी। हालांकि, अब ये मामला शांत पड़ गया है।

हमने हाथ मिलाए और Virat Kohli ने कहा...', Naveen Ul Haq ने भारतीय स्‍टार से हुई बातचीत का किया खुलासा - Naveen ul Haq reveals the chat with Virat Kohli in IND

kohli-naveen Fight विवाद अब हुआ शांत ?

मैच होने के बाद नवीन से (kohli-naveen Fight) उस पल के बारे में पूछा गया जब मैदान पर खेलते वक्त शेयर किए थे। नवीन ने कहा- विराट कोहली अच्‍छे इंसान हैं। एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं। हमने हाथ मिलाए। हमारा विवाद बस मैदान तक सीमित था। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई गिला-शिकवा नहीं था। लोगों ने इसे बड़ा बना रखा था। उन्‍हें अपने फॉलोअर्स के लिए इस तरह के मसाले की जरुरत होती है। विराट कोहली ने कहा कि वो इससे (kohli-naveen Fight) उबर चुके हैं और मैंने भी यही बात कही। हमने हाथ मिलाए और एक-दूसरे को गले लगाया।

गौतम गंभीर ने जाहिर की अपनी खुशी

हालांकि, ये तो सच है कि कोहली की इस खेल भावना ने दर्शकों का दिल जीत लिया। kohli-naveen Fight के बीच इस सीन को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी खुशी जाहिर की। गंभीर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “यह एक महान इशारा है और मुझे उम्मीद है कि यहां से, आने वाले मैचों में, हर मैच में, लोगों को विराट के इशारे की याद दिलाई जाएगी। क्योंकि हर पेशेवर क्रिकेटर देश के लिए खेलने के लिए, आईपीएल में खेलने के लिए इस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करता है।”

गौरतलब हो कि लखनऊ में एक आईपीएल मैच के दौरान नवीन और कोहली (kohli-naveen Fight) एक-दूसरे से भिड़ गए थे। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज और कोहली के साथी मोहम्मद सिराज के बीच मैदान पर तीखी झड़प हो गई थी। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान तनाव बढ़ गया था। गौतम गंभीर ने भी मामले में हस्ताक्षेप किया था।

Virat Kohli Said 'We're Done With That': Naveen-ul-Haq Reveals His On-field Chat With Indian Star

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 273 रनों का टारगेट दिया। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने आतिशी बैटिंग की। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 131 रन बनाए। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा विराट कोहली ने 55 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : Kohli-gambhir fight : कोहली-गंभीर विवाद में कपिल देव ने बीसीसीआई को लपेटा, कहा- “अच्छा नागरिक बनाना भी उतना ही जरुरी”

- Advertisment -
Most Popular