Gadar 2 Day 13 Collection : तारा सिंह और सकीना की कहानी को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 का क्रेज थमने का नाम ही नहीं मिल रहा है। इसका बोलबाला लोगों में इतना देखने को मिल रहा है कि ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 500 करोड़ के सफर पर निकल पड़ी है। अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की रैंकिंग में नंबर चार पर आ गई है। गदर-2 ने पहले ही ‘दंगल’ और ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसके बाद अब फिल्म ‘पठान’ और ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है।
Gadar 2 साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के कई रिपोर्टस के अनुसार गदर 2 ने 13वें दिन बुधवार को 10.40 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 411.10 करोड़ हो गया है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 522.8 करोड़ अपने नाम कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ से महज एक करोड़ की दूरी पर है।
ओएमजी 2 से काफी आगे निकला Gadar 2
बती दें कि गदर 2 अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ओएमजी 2 से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से काफी शानदार परफॉर्म कर रही हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई ये दोनों फिल्में लगातार अपनी कमाई में करोड़ों जोड़ रही हैं। हालांकि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ कमाई के मामले में ‘ओएमजी 2’ से काफी आगे है। आगे यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा कि ये फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर पाता है या नहीं।