Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिRahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता...

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका

Rahul Gandhi : सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक और बड़ी राहत मिली है। दरअसल, राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी दोबारा से बहाल कर दी है। बता दें कि उन्हें मोदी सरनेम मामले में मार्च 2023 में दोषी ठहराया गया था। साथ ही दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi को गुजरात हाईकोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा

दरअसल, कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी थी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में लगातार ये चर्चा हो रही थी कि कब राहुल गांधी की सांसदी वापस मिलेगी और वो फिर से एक सांसद के रुप में केंद्र सरकार से प्रश्न पुछ पाएंगे। हालांकि, अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सजा पर लगाई रोक

गौरतलब है कि कोर्ट ने मामले को खारिज नहीं किया गया, बल्कि सजा पर रोक लगाई है। अब इस मामले में नए सिरे से सुनवाई होगी। अगर सुप्रीम कोर्ट भी राहुल को इस मामले में दो साल की सजा सुनाता है तो राहुल चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे। वहीं, कोर्ट से बरी होने या दो साल से कम सजा मिलने पर राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि, ये फैसला कब तक आएगा ये देखना होगा।

यह भी पढ़ें : “सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों?” वाले बयान को लेकर Rahul Gandhi दोषी करार, 2 साल की सजा, तुरंत जमानत भी मिल गई

- Advertisment -
Most Popular