Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलबार-बार टीम इंडिया में नही चुने जाने पर छलका अश्विन का दर्द,...

बार-बार टीम इंडिया में नही चुने जाने पर छलका अश्विन का दर्द, बोले- “सदमे मे रहता है परिवार…”

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान टेस्ट के नंबर एक प्लेयर को टीम मे जगह नहीं देना टीम इंडिया को भारी पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम उस मैच को कंगारुओं से हार गई। उसके बाद काफी सवाल उठाए गए कि उन्हे टीम मे मौका क्यों नहीं दिया गया। आखिर क्या मजबूरी थी कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे बेस्ट स्पिनर को बाहर बैठा कर रखा ? ओवल में मैच के लिए अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले की दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स ने निंदा की। हालांकि, उसके बाद अश्विन खुद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के बचाव मे बयान देते नजर आए। अब अश्विन ने खुद बार-बार प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर अपना और अपने परिवार का दर्द बयां किया है।

यह भी पढ़ें: R Ashwin: WTC Final में टीम इंडिया को मिली हार पर ये क्या बोल गए आर अश्विन ?

मझे कोई शिकायत नही है- आर अश्विन

याद दिला दें कि वो अश्विन ही थे जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंगारुओं को खुब परेशान किया था। वहां अश्विन ने कुल 25 विकेट टीम के लिए चटकाए थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अश्विन ने कहा कि ओवरथिंकर का टैग उनके खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। अश्विन ने कहा. “एक व्यक्ति जो 15-20 मैच खेलता है और जीतता है, उसे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ एक व्यक्ति जो जानता है कि उसे सिर्फ दो मैच खेलने का मौका दिया जाएगा वो जाहिर तौर पर सदमे में होगा और ज्यादा सोचेगा। अश्विन ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में मेरा नाम था या नहीं यह मेरे हाथ में नहीं है। अगर मैंने ऐसा खेला होगा, तो मेरा नाम टीम में शामिल होगा और ऐसा मेरा मानना है। मैंने पहले भी कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं और न ही मेरे पास इतना समय है कि बैठ के पछतावा करते रहूं।”

indian off spinner ravichandran ashwin
Indian off spinner ravichandran ashwin

परिवार को लगता है काफी बुरा

अश्विन ने कहा कि ऐसे मामलों पर उनका परिवार और खासतौर से उनके पिता काफी सदमे से गुजरते हैं। उन्होंने कहा, “जितनी बार मैं इन परिस्थितियों से गुजरता हूं और मेरे परिवार पर इसका काफी बुरा असर होता है। मेरे पिता को हर्ट की समस्या के साथ कई अन्य बीमारियां हैं। हर एक मैच और दिन कुछ न कुछ होता है तो वह मुझे फोन करते हैं। इससे वो तनाव में रहते हैं। मेरे लिए खेलना काफी आसान है क्योंकि यह अभी मेरे हाथ मे हैं, लेकिन मेरे पिता के लिए आसान नहीं है और इस कारण वह मुझसे भी ज्यादा परेशानी से गुजरते हैं। लोग जो कह रहे है उसका कोई मतलब नहीं है।”

फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने व्यस्त

बता दें कि अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। अश्विन के इस रवैये की जमकर तारीफ हो रही हैं। लीग के बाद अश्विन थोड़े समय के लिए ब्रेक लेंगे और फिर विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। वह डिंडीगुल ड्रेगन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को अगले महीने टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। अभी तक इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि अश्विन एक बार फिर किसी फॉर्मेट में शामिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin बनें टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज, वहीं जडेजा ऑलराउंडर में शीर्ष पर

- Advertisment -
Most Popular