Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीGoogle Pixel 8 Series के नए लीक्स आए सामने, डिस्प्ले को लेकर...

Google Pixel 8 Series के नए लीक्स आए सामने, डिस्प्ले को लेकर बड़ा खुलासा

गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज जिसका नाम Google Pixel 8 सीरीज है, उसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रिपोर्टस की मानें तो कंपनी इस साल के अंत में इसे लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं। लीक्स और रेंडर्स के माध्यम से ये पता चलता है कि ये फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएंगे। आइए विस्तार से इसके संभावित फीचर्स के बारे मे जानते हैं।

डिस्प्ले को लेकर कई रिपोर्टस मे दावा

डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 8 में Pixel 7 की तुलना में थोड़ा छोटा डिस्प्ले होने का अनुमान है। खबरों के मुताबिक Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं Pixel 8 में 6.17 इंच की OLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिलने वाला है। पिक्सल रेजोल्यूशन मे भी अंतर देखने को मिलने वाला है। Pixel 8 Pro की बात करें तो 2,992 x 1,344 रेजोल्यूशन के साथ आएगा। जबकि Pixel 8 को 2,400 x 1,080 रेजोल्यूशन से साथ मार्केट मे पेश किया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन को बेहतर ब्राइटनेस के साथ लाएगा। स्मार्टफोन्स में 1600nits तक पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

कैमरा फीचर्स को लेकर जानकारी आई सामने

इससे पहले भी इस सीरीज से जुड़ी कुछ लीक्स सामने आई थी। उस लीक्स में कैमरा को लेकर खुलासा किया गया था। रिपोर्ट मे बताया गया था कि गूगल के इस दोनों स्मार्टफोन को 50MP  Samsung GN2 के प्राइमरी सेंसर के साथ ला सकती है। इसके अलावा प्रो वेरिएंट में 64MP के Sony IMX787, 48MP का Samsung GM5 टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीं Google Pixel 8 को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर को लेकर जानकारी

इसके अलावा अभी फोन्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कथित तौर पर Google Pixel 8 Series के इन स्मार्टफोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिए जाने की बात की जा रही है। साथ ही ये Android 14 के साथ आ सकते हैं। उम्मीद है कि कंपनी जल्दी इनकी लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में काफी कुछ बता सकती है।

- Advertisment -
Most Popular