विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दौरान एक सवाल ने काफी सुर्खियां बटोरी। सवाल था कि टेस्ट के नंबर एक प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में क्यों टीम इंडिया का पार्ट नहीं था ? आखिर क्या मजबूरी थी कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे बेस्ट स्पिनर को बाहर बैठा कर रखा ? ओवल में मैच के लिए अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले की दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स ने निंदा की। याद दिला दें कि वो अश्विन ही थे जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंगारुओं को खुब परेशांन किया था। वहां अश्विन ने कुल 25 विकेट टीम के लिए चटकाए थे।
अश्विन ने किया भारत के प्रयासों की प्रशंसा
इसी कड़ी में अश्विन ने एक ट्वीट कर सबकों चौंका दिया है। दरअसल, अपने एक ट्वीट में उन्होंने भारतीय टीम का बचाव किया और तो और उन्होनें ट्विटर का सहारा लेते हुए डब्ल्यूटीसी के दौरान टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
अश्विन ने कहा कि तमाम मुश्किलों और रविवार को मिली हार के बाद 2021-23 के दौरान टीम के प्रयासों को हमें सराहना चाहिए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत और टेस्ट क्रिकेट के 2021 23 को खत्म करने की कंगारू टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जीत के साथ टूर्मामेंट का अंत नहीं कर पाए, लेकिन पिछले 2 सालों में हमने पहले स्थान पर आना के लिए कड़ी कोशिश की है। अश्विन ने आगे कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद इन दो सालों में खेलने वाले मेरे साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कोचिंग और स्पोर्ट स्टॉफ की तारीफ करना जरूरी है, जो हमारी ताकत बनकर रहे हैं।
Congratulations Australia on winning this #WTCFinal and closing out this cycle of test cricket. It is disappointing to end up on the wrong side of things, nevertheless it was a great effort over the last 2 years or so to get here in the first place.
Amidst all the chaos and…
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 11, 2023
ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (IND vs AUS) मैच में कंगारुओं ने टीम इंडिया को 209 रन से हरा दिया। पुरे टेस्ट मैच के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हेड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में 148 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया। सिर्फ इस मुकाबले में ही नहीं, बल्कि पिछले दो सालों से भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। साल 2021 में टीम इंडिया ने 9 बड़े मौके गंवाए हैं। खास बात ये है कि यह साल भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। याद दिला दें कि इस साल टीम इंडिया एशिया कप और वनडे विश्व कप खेलेगी। ऐसे में भारत और रोहित शर्मा के पास मौका जरुर है।