Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRavi Shastri: चेतेश्वर पुजारा ने खेला गलत शॅाट ? पूर्व कोच रवि...

Ravi Shastri: चेतेश्वर पुजारा ने खेला गलत शॅाट ? पूर्व कोच रवि शास्त्री ने लगाई क्लास

Ravi Shastri: लंदन के ओवल में खेला जा रहा ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष मे जाता दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में फंस गई है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक पांच विकेट खोकर 151 रन बना लिए है। फिलहाल टीम इंडिया उसके स्कोर से 318 रन पीछे है। अब रहाणे और भरत से ही उम्मीदें हैं।

गलत शॉट चयन से दो भारतीय बल्लेबाज आउट

इस मैच के दौरान पुजारा छाए रहे। कारण उनका शॅाट सेलेक्शन है। दरअसल, लगातार अच्छी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा जिसका उन्हें फायदा भी हुआ। गलत शॉट चयन से दो भारतीय बल्लेबाजों को काफी खरी खोटी सुनना पड़ रहा है। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने स्टंप में आती गेंदों को छोड़ दिया और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने लगाई क्लास

इसको देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री भी गुस्सा हो गए और पुजारा की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा “पुजारा खराब तरीके से गेंद छोड़ रहे हैं, उनका सामने का पैर लेग स्टंप की तरफ जा रहा है, जबकि इसे गेंद की तरफ जाना चाहिए। वह पहले गेंद खेलने की कोशिश में थे, लेकिन बाद में उसे छोड़ने का फैसला किया। उनका फैसला गलत साबित हुआ।

पुजारा का आउट होना सबसे बड़ी गलती

गौरतलब है कि पुजारा विकेट को भली-भांती पहचानते हैं। इतना ही नही पुजारा उन बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्हें अपना ऑफ स्टंप अच्छे से पता है, लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐसी गलती की जो किसी को हजम नहीं हो रही है। पुजारा इससे पहले तीन बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं और सफल भी रहे हैं। यहां काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने कमाल किया है और बेहतरीन शतक भी जड़ा है। हालांकि रवि शास्त्री ने गिल को थोड़ा राहत दिया है। गिल के बारे मे उन्होंने कहा कि  गिल का गलती करना समझ में आता है, क्योंकि यह अभी युवा खिलाड़ी के लिए शुरुआती दिन हैं।

- Advertisment -
Most Popular