Suniel Shetty: बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी आए दिन अपने फिटनेस और लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैँ। सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई सारी शानदार फिल्में की है, जो फैंस को आज भी बेहद पसंद आती हैं। एक्टर नहीं सिर्फ हिंदी फिल्में बल्की तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हैं। लेकिन क्या आप जानते है इस कामयाबी के कारण सुनील को 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे।
सुनील को आते थे अंडरवर्ल्ड से कॉल
आपको बता दें कि सुनिल शेट्टी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें रोजाना अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे लेकिन वो कभी किसी चीज से नहीं डरे और उसे अपने दम पर संभाला। इस बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया, ‘हम ऐसे समय में थे जब अंडरवर्ल्ड मुंबई में घूम रहे होते थे। आप जानते हैं कि मुझे फोन आता था कि ये करूंगा, वो करूंगा। मैं उल्टा गाली देता था। मेरे पास जो पुलिस वाले थे, वो मुझसे कहते थे, आप पागल हो क्या। आप नहीं समझते, वो अगर गुस्सा हो जाएंगे तो वो कुछ भी कर सकते हैं। मैंने कहा, क्या? मैं गलत नहीं हूं, मुझे प्रोटेक्ट करो। मैंने क्या किया है? तो मैं उस बैकग्राउंड से आया हूं।’ सुनील शेट्टी ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैंने अथिया और अहान को कभी नहीं बताया कि मैंने अपनी लाइफ में क्या कुछ क्या किया है। मैंने कुछ अतरंगी चीजें की हैं। जैसे कि मैं घायल हो गया, तो खुद ही ठीक भी हुआ। इस बारे में किसी को नहीं बताया। मैं हमेशा लोगों को कहता हूं कि समय एक अच्छा डॉक्टर है जो सब ठीक कर देता है।’
एक्टर ने बिताया है यहां अपना बचपन
आपको बता दें कि सुनील ने इसी इंटरव्यू के दौरान एक और बात का खुलासा किया उन्होंने अपने बचपन से रहने की जगह के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि ये एक कुख्यात क्षेत्र था, लेकिन वहां गिरोह और इस तरह की चीजें थीं और यहीं पर मुंबई का पहला गोल्डन गैंग बना, लेमिंगटन रोड में, और इसका एक इतिहास था।’