Corona Cases in Chhattisgarh : भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। कई प्रदेशों में तो कोविड-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ हो रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वालों के लिए भी खुशखबरी है। बीते कई हफ्तों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना (CG Corona Update) का एक भी मरीज नहीं मिला है। केवल धमतरी जिले में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़ें- Corona Update : देश में कोरोना के सामने आए 310 नए केस, 2 लोगों की गई जान
106 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बीते 24 घंटे में 272 सैंपलों की कोरोना (CG Corona Update) जांच की गई थी, जिसमें से केवल 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 17 जिलों में 106 सक्रिय मरीज मिले हैं, जबकि बाकी 11 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है। वहीं, औसत पॉजिटिविटी दर 10.37 प्रतिशत दर्ज की गई है। आपको बता दें कि, पिछले महीने 28 अप्रैल को कोरोना के 369 मरीज मिले थे और पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो अब एक महीने बाद घटकर 0.37 प्रतिशत पर रह गई है।
देश में दर्ज हुए 310 नए केस
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2 कोविड मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 866 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 571 लोग स्वस्थ भी हुए है, जिसके बाद कोरोना (Corona Update) से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 53 हजार 479 पर पहुंच गया हैं। इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 90 हजार 54 के पार हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4 हजार 709 रह गई है।
इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 500 लोगों को कोरोना (Corona Update) का टीका लगाया गया है, जिसके बाद टीकाकारण का आंकड़ा बढ़कर 220 करोड़ 67 लाख 07 हजार 591 हो गया हैं।
यह भी पढ़ें-
Designer Baby in Lab : जापान की लैब में तैयार होंगे डिजाइनर बच्चे, अब हर कोई बन पाएगा पेरेंट्स