Saturday, November 15, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJatin Jamwal: जतिन जामवाल भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार,...

Jatin Jamwal: जतिन जामवाल भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार, सालों बाद छलका अभिनेता का दर्द

Jatin Jamwal: टीवी एक्टर जतिन जामवाल (Jatin Singh Jamwal) ने कई टीवी शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है। हाल ही में उन्होंने टीवी सीरियल ‘चाशनी’ में नकारात्मक किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता है। बीते दिनों ही उन्होंने इस शो को अलविदा कहा है। इसी कड़ी में उन्होंने अब एक चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, जतिन सिंह जामवाल ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं।

jatin singh jamwal makes a comeback to small screen after 3 years 01

जतिन जामवाल हुए थे कास्टिंग काउच का शिकार

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए जितन सिंह जामवाल ने कहा कि अपने करियर के दौरान कई बार उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कॉफी पर बुलाया था और उनकी गोद में हाथ रखने के लिए कहा था। जतिन ने खुलासा करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपना दूसरा शो छोड़ा था उसके बाद उन्हें काम के लिए 3 साल तक परेशान रहना पडा था। एक्टर ने खुलासा किया कि लोग ऑडिशन की बजाय उनसे मिलने और कॉफी पर जाने के लिए पूछते थे। उनसे ऑडिशन के लिए प्रोफाइल, फोटो या ऑडिशन वीडियो मांगने के बजाय उन्हें सामने से बोला जाता था कि कॉफी के लिए मिलते हैं।

dipika kakar slams netizens who call her pregnancy bump fake mai to hu hi nautankibaaz certified hoon 001

जतिन ने कही ये बात

दरअसल, जतिन जामवाल ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, ‘ओटीटी के एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज किया और एक सेल्फी मांगी। मैंने दे दी, क्योंकि मुझे काम चाहिए था। इसके बाद उन्होंने मुझे कॉफी पर बुलाया। हम पब्लिक प्लेस पर थे और उन्होंने मेरे पैर पर अपना रख दिया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैंने कहा कि आप चीजों को गलत तरीके से ले रहे हैं और मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। उनका जवाब था कि यहां ऐसे ही होता है। फिर, मैं भाग गया।‘ एक्टर ने आगे बताया कि वो इस घटना के बाद बुरी तरह से डर गए थे। वो घर जाकर काफी रोए भी थे। उन्होंने कहा कि मुझे वह प्रोजेक्ट नहीं मिला, जो मैं वास्तव में करना चाहता था, क्योंकि मैंने उनकी मांगों का पालन नहीं किया।

- Advertisment -
Most Popular