Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, CSK vs KKR Match Details, Head To Head Stats, IPL...

IPL 2023, CSK vs KKR Match Details, Head To Head Stats, IPL 2023 Points Table, CSK vs KKR Playing-XI 

IPL 2023, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 61वां मैच रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। चेन्नई ने इसी सीजन ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर को धूल चटाई थी। ऐसे में केकेआर के पास चेन्नई को घर में हारने का मौका है।

CSK vs KKR Match Details

Match CSK vs KKR
League IPL 2023
Date Sunday, 14 May 2023
Time 07:30 PM (IST)
Venue MA Chidambaram Stadium
Match No. 61

CSK vs KKR Match Preview

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी। वहीं केकेआर को उसके पिछले मुकाबले में राजस्थान ने 9 विकेट से करारी हार थमाई थी। ऐसे में चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर विजय के रथ पर सवार रहना चाहेगी। ऐसे में केकेआर के पास चेन्नई को घर में हारने का मौका है।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni: CSK के कप्तान ने दिए संकेत, इस सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास!

CSK vs KKR Head To Head Stats

आईपीएल इतिहास में सीएसके और केकेआर के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 18 बार जीत हासिल की है। वहीं, 9 बार केकेआर को जीत नसीब हुई है। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होगीं। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 49 रन से हराया था।

कुल खेले गए मैच  28
CSK जीता  18
KKR जीता 09
टाई /बेनतीजा  01

IPL 2023 Points Table

अंक तालिका की बात करें तो पीली जर्सी वाली टीम ने 12 में से 7 मैच जीते हैं और 4 गवाएं हैं, जबकि उनका एक मैच ड्रॉ रहा। वे अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, केकेआर को 12 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत नसीब हुई है और वे 10 अंकों के साथ सातवें पायदान पर हैं।

IPL 2023 Points Table
IPL 2023 Points Table
यह भी पढ़ें:→

CSK vs KKR Playing-XI 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मशीथा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर- अंबाती रायडू, आर हंगरगेकर, शेख राशीद, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा .

इम्पैक्ट प्लेयर- विभव अरोड़ा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, एन जगदीशन, सुनील नारायण

- Advertisment -
Most Popular