Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, MI vs RR Match Details, Weather and Pitch Report, MI...

IPL 2023, MI vs RR Match Details, Weather and Pitch Report, MI vs RR Dream 11 Team

IPL 2023, MI vs RR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा।

MI vs RR Match Details

Match MI vs RR
League IPL 2023
Date Sunday, 30th April 2023
Time 07:30 PM (IST)
Venue Wankhede Stadium
Match No. 42

MI vs RR Pitch Report

अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच के बारे में बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। वहीं यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है। इस पिच पर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। ऐसे में इस मुकाबले में भी बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

MI vs RR Weather Report

मौसम की बात करें तो रविवार को फैंस को बारिश को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल रहेगा। मैदान पर बादलो को भी कोई संकट नहीं है। मैच में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत जताई जा रही है। अगर तापमान कि बात करें तो यहां रविवार को तापमान 31 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 64 फीसद तक रह सकती है।

MI vs RR Dream 11 Team

WhatsApp Image 2023 04 29 at 5.57.08 PM

MI vs RR Dream11 Prediction Wicket-keeper Pick

  • J Buttler
  • S Samson

MI vs RR Dream11 Prediction Batsman Picks

  • Rohit Sharma
  • Suryakumar Yadav
  • T Verma

MI vs RR Dream11 Prediction All-rounder Picks

  • R Ashwin
  • C Green

MI vs RR Dream11 Prediction Bowler Picks

  • T Boult
  • A Zampa
  • P Chawla
  • J Archer

MI vs RR Dream11 Prediction Captain and Vice-Captain Picks:

Captain Picks:

  • Rohit Sharma

Vice-Captain Picks:

  • Sanju Samson

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. मैं इस टीम का उपयोग कहां कर सकता हूं?

Ans:आप इस टीम का उपयोग लीग 11, विजन 11, ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल पर कर सकते हैं। आपकी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म उनकी सेवा और उनकी प्लेटफ़ॉर्म फीस पर निर्भर हो सकता है। प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 3% – 20% तक हो सकता है।

 

- Advertisment -
Most Popular