Daag: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर यश चोपड़ा भले ही आज हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी बनाई हुई फिल्में आज भी लोगों के दिल को छू जाती है। यश चोपड़ा ने कई सारी हिट फिल्में दी, जिसमें से एक फिल्म है ‘दाग’। इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे रोमांटिक मूवीज में से एक माना जाता है। राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी स्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो गए है। इस खास मौके पर शर्मिला टैगोर ने बताया कि कौन सी चीज ने राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को इतना हिट बना दिया था। इसके साथ इस मूवी ने यशराज फिल्म्स की शुरुआत को भी देखा है। ऐसे में शर्मिला टैगोर ने फिल्म से जुड़ी कई मजेदार बातों को शेयर भी किया है।
शर्मिला ने शेयर की ‘दाग’ से जुड़ी बातें
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने बताया कि, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत ही ताज्जुब की बात है कि ‘दाग’ को बने हुए पूरे 50 साल हो गए हैं, फिर भी फिल्म और इसके गाने आज भी इतने मशहूर हैं। दरअसल, हाल ही में मनोज बाजपेयी (मैंने उनके साथ गुलमोहर बनाई थी) लगातार एक चेहरे पर दूसरे चेहरे लगा लेते हैं लोग गा रहे थे। मुझे उसे बताना पड़ा कि प्लीज इसे मत गाइए। जब मुझे ‘दाग’ ऑफर की गई तो ये मेरे लिए सच में एक अनोखी खुशी थी। मैंने इसे यश के पहले वेंचर, एक निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक बड़ी तारीफ और ऑनर के रूप में देखा था। इसके साथ मैं बहुत ज्यादा रोमांचित भी थी।’
शर्मिला टैगोर ने साझा किया फिल्म शूटिंग के दौरान अपना अनुभव
अभिनेत्री ने आगे बताया कि, ‘दाग में काम करना मेरे लिए एक बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस था। सच में यश के साथ काम करना बहुत ही वंडरफुल था। हालांकि मैंने ‘वक्त’ में भी उनके साथ काम किया था। वह हमेशा मस्ती करते थे। एक डायरेक्टर के रूप में उन्होंने सेट पर सभी को एक्साइट किया। उनके साथ काम करने वाले किसी भी इंसान से पूछिए, अपने पंजाबी प्रेम के साथ और सामान्यता वह एक जिन्दा तार की तरह थे। जब हम ‘दाग’ के लिए काम कर रहे थे तो हमने बहुत सी खूबसूरत लोकेशन में शूटिंग की थी। एक दिन हमलोग शिमला में शूटिंग कर रहे थे और मेरी नींद खुली तो मुझे बर्फ से ढका हुआ लैडस्केप दिखाई दिया, जो बिलकुल मेरे होटल की खिड़की से एक अमेजिंग सीन था, जिसका मतलब ये था कि मुझे काम पर जाने के लिए चलना पड़ेगा क्योंकि कोई कार बर्फ के जरिए हमारे पास नहीं आ सकती थी। मुझे याद है कि मैं बालों को सही करके तैयार हो गई थी और मुश्लिकल से 5 ही कदम चली थी कि जैसे मुझे किसी चीज़ ने बहुत ज़ोर से मारा, वह एक स्नोबॉल था।’
फिल्म के दौरान जमकर हुई थी मस्ती
शर्मिला टैगोर ने आगे कहा कि, ‘मैं मना करने के लिए मुड़ी, मुझे हंसती हुई लड़कियों का एक ग्रुप मिला और जिसने मुझसे कहा ‘ये तो हमारा खेल है, हम तो खेलेंगे।’ मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानी (हंसते हुए), और मुझे उस शूटिंग लोकेशन तक पैदल जाना था। वो रास्ता लगातार स्नोबॉल से मार खाते हुए बहुत दूर नहीं लगा। मुझे याद है कि मैंने भी उन पर कुछ स्नोबॉल फेंके लेकिन मेरा निशाना उनके मुकाबले अच्छा नहीं था। मुझे यह लगता है कि मैंने उसका आखिर तक काफी मज़ा लिया। हालांकि मुझे लोकेशन पर पहुचकर चेंज करना पड़ा क्योंकि मैं भीग गयी थी। वैसे भी उनका गेम ‘ये तो हमारा खेल है, हम तो खेलेंगे’ खेलने का एक्सपीरियंस भी मेरे लिए बहुत जबरदस्त रहा था।’
राजेश खन्ना का किया जिक्र
शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ अपनी जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि काका ने ‘दाग’ में बहुत ही यादगार काम किया था। वह राखी के पति के रूप में अपने बाद के रोल में उस मूंछों और डैशिंग लुक के साथ काफी हैंडसम लग रहे थे। वह पहले से ही देश के दिलों की धड़कन थे। मैं इस बात के लिए बहुत खुश हूं कि दर्शकों ने काका और मुझे एक साथ काम करते हुए काफी पसंद किया और हम एक हिट जोड़ी बन गए। हमने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की।’