Corona Cases in India : पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखी गई थी। हालांकि अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Update) के 7 हजार 533 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 53 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि वर्तमान समय में 53 हजार 852 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
मृत्यु दर पहुंची 1.18%
आपको बता दें कि भारत में अब तक 4.49 करोड़ लोग कोरोना (Corona Update) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामले कुल संक्रमणों के 0.12 फीसदी है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि इनमें 16 पुराने केस हैं। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 468 हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय देश में राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत हो गई है। वहीं, संक्रमण से उबरने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 47 हजार 24 हो गई है। इसी के साथ मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- Delhi Corona Update : दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी कोरोना से राहत, नए मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी