DC vs MI Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। मैच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है। मुंबई इंडियंस का कमान रोहित शर्मा के पास है जो बल्लेबाजी में अच्छा अभी तक नहीं कर पाएं हैं। दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई डेविड वॉर्नर के हाथों में है जो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनकी टीम उनका साथ नहीं दे पा रही है। नतीजतन अब तक खेले तीनों मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को जीतकर दिल्ली जीत का खाता खोलना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी
मालूम हो कि आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियन्स ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही हारी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के तीनों मैच गवाए हैं। आंकड़े और रिकार्ड्स को देखें तो दोनों टीमों के प्लेयर्स की क्षमता के हिसाब से मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है। हालांकि, दिल्ली के खिलाड़ी होम अडवांटेज का फायदा उठा सकते हैं।
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम को मिली है, जबकि 10 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी दिल्ली के इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीम की मौज रहती है।
जानें कैसी होगी पिच ?
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच थोड़ा धीमा रहती है। हालांकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। छोटा मैदान होने की वजह से कोटला में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश होती है। लिहाजन इस पिच पर गेंदबाज बोलिंग करना खासा पसंद नहीं करते। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।