Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडPreity Zinta Video : प्रीति जिंटा पहुंची कामाख्या मंदिर, रातभर जागने के...

Preity Zinta Video : प्रीति जिंटा पहुंची कामाख्या मंदिर, रातभर जागने के बाद करें दर्शन, देखें वीडियो

Preity Zinta at Kamakhya Devi : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बना रखी हैं लेकिन वह आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसे उनकी कई तस्वीरों के कोलाज से बनाया गया हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर दर्शन की जर्नी की कुछ तस्वीरें दिखाई है। वीडियो (Preity Zinta at Kamakhya Devi) के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें मंदिर पहुंचकर कैसा महसूस हुआ।

वीडियों में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा ने पिंक रंग का सूट पहन रखा हैं। साथ ही उन्होंने अपना सिर दुपट्टे से ढक रखा है। इसके अलावा वीडियो में प्रीति ने मंदिर परिसर के अंदर की तस्वीरें, मंदिर के आस-पास की दुकाने और एक तालाब की झलक भी दिखाई है। इसके अलावा उन्हें कामाख्या मंदिर के संत से मंदिर की मूर्ति भी मिली है, जिसकी फोटो भी एक्ट्रेस ने वीडियो (Preity Zinta at Kamakhya Devi) में दिखाई है।

यह भी पढ़ें- Ambani Family : अमीर होने के साथ-साथ काफी धार्मिक भी हैं अंबानी फैमिली, दान-पुण्य में रहते हैं हमेशा आगे

जानिए प्रीति ने क्या लिखा कैप्शन में

प्रीति जिंटा ने वीडियो (Preity Zinta at Kamakhya Devi) के साथ कैप्शन में लिखा- गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना भी था। भले ही हमारी उड़ान कई घंटों के लिए विलंबित थी और मैं पूरी रात जागी, लेकिन मंदिर में प्रवेश करते ही ये सब सार्थक लगने लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे इस तरह के शक्तिशाली कंपन महसूस हुई, जैसे की शांति की भावना। स्थिरता और कृतज्ञता के यह क्षण चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए बनाते हैं, जिसके लिए मैं आभारी हूं। इसके आगे उन्होंने लिखा- यदि आप में से कोई भी गुवाहाटी घूमने जाएं तो इस अविश्वसनीय मंदिर को देखना न भूलें। आप मुझे बाद में धन्यवाद दे सकते हैं जय माँ कामाख्या – जय माता दी #ting

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra : बेटी मालती को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका, देखे तस्वीरें

- Advertisment -
Most Popular