केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में नजर आए। कौशांबी पहुंचकर गृह मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित करते हुए नजर आए, जिसमें जहां एक तरफ तो उन्होंने योगी सरकार की काफी प्रशंसा की, तो दूसरी तरफ विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बरसते हुए नजर आए।
‘विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया…’
यहां गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सदस्यता जाने और फिर विपक्ष द्वारा किए गए प्रदर्शन का जिक्र किया। बजट सत्र का दूसरा चरण पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ने के लिए शाह ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज़ादी के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण था कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर पूरी संसद को बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: BJP Foundation Day 2023 पर पीएम मोदी का संबोधन, हनुमान जी का जिक्र कर भ्रष्टाचारियों पर जमकर बरसे
अमित शाह बोले कि राहुल गांधी को मैं ये कहना चाहता हूं कि कानून का पालना हर नागरिक का धर्म होता है, आप तो एक सांसद थे। अदालत के फैसले को चुनौती दीजिए, कानून के माध्यम से लड़िए, लेकिन संसद का समय आपने बलि चढ़ा दिया। इस देश की जनता आपको माफ नहीं करेगी।
‘दो-दो हाथ करने को तैयार बीजेपी’
इसके साथ ही अमित शाह आगे लंदन में राहुल गांधी के दिए गए बयानों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने विदेश गए। क्या हम ये बर्दाश्त कर सकते हैं? इस दौरान उन्होंने चुनौती देते हुए साफ शब्दों में कहा- ‘राहुल बाबा कौन डरता है। मैदान तुम तय कर लो। मैदान भारत में कहीं भी हो, बीजेपी वाले दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।‘
गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, दरअसल लोकतंत्र नहीं उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने कहा कि जितनी भी बार सोनिया जी हों, राहुल जी हों या और कोई और, इन्होंने जब भी मोदी जी को गाली दी हैं तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है। पीएम मोदी को गाली देने वालों का हश्र बुरा हुआ है।