Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLRR vs PBKS Match Highlights: हेटमायर की पारी नहीं आई काम, पंजाब...

RR vs PBKS Match Highlights: हेटमायर की पारी नहीं आई काम, पंजाब किंग्स को मिली पांच रन से जीत

RR vs PBKS Match Highlights: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए कल के मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) को पांच रन से हरा दिया। इस आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत है। शिखर धवन के नाबाद 86 और प्रभसिमरन सिंह के 60 रन के बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई।

RR Vs PBKS Highlights
RR Vs PBKS Highlights

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी

ध्रुव जूरेल और शिमरोन हेटमायर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने राजस्थान को जीत के करीब जरूर पहुंचाया लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने लगातार विकेट खोये। जोस बटलर की जगह सलामी बल्लेबाज करने उतरे अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए। पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले यशस्वी 11 और जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 42 जबकि रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। लेकिन देवदत्त पड्डीकल पिच पर जूझते रहे। उन्होंने 21 रन बनाने के लिए 26 गेंदों का सामना किया।

ये भी पढ़े: Yuzvendra Chahal: ‘उसे पता चल जाता है…’, चतुर चहल ने अपनी पत्नी के बारे में कही ये बात

आखिरी ओवर में सैम करेन के खिलाफ उन्हें 19 रन बनाने थे। लेकिन सटीक गेंदबाजी के सामने राजस्थान 10 रन ही बना पाई। पंजाब ने मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। नाथन एलिस ने 30 रन देकर बटलर, सैमसन, रियान पराग और पड्डीकल के विकेट लिये।

RR vs PBKS Highlights
RR vs PBKS Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पारी

टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन (34 गेंदों में 86 रन) और प्रभसिमरन सिंह (34 गेंदों में 60 रन) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स ने पहली पारी में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 197 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इसके अलावा विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने 16 गेंदों पर 27 रन की आक्रमक पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से होल्डर ने दो, चहल ने एक और आर अश्विन ने एक विकेट लिया।

- Advertisment -
Most Popular