Bholaa: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। अजय देवगन की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी महीने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिलहाल एक्टर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में एक्टर बीते दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचे थे, जहां फैंस ने उनके जोरदार स्वागत किया। वहीं इसी के साथ एक इवेंट के दौरान एक्टर ने यूपी में अपने फिल्म की शूटिंग का अनुभव भी साझा किया।
कैसा रहा यूपी में ‘भोला’ की शूटिंग का अनुभव?
फिल्म प्रमोशन इवेंट के दौरान जब एक्टर से उनकी फिल्म की शूटिंग यूपी में करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘वाराणसी में फिल्म शूट करने का अनुभव बेहतर से भी बेहतर रहा। मैं पहली बार काशी विश्वनाथ मंदिर गया था। मेरा बेटा भी मेरे साथ था। यह एक ऐसा अनुभव था, जो एक इंसान के रूप में आपको बदल देता है। वह वाकई एक शानदार फीलिंग थी। हकीकत में मैं कहूंगा कि वाराणसी में शूटिंग करना एक दिव्य अनुभव था।’
डायरेक्शन और एक्टिंग के तालमेल को लेकर कही ये बात
गौरतलब है कि अपनी फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन एक्टिंग के साथ निर्देशन का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बन रही चौथी फिल्म है। फिल्म प्रमोशन के दौरान फिल्म में एक्टिंग और डायरेक्शन को एक साथ लेकर चलने के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह सब टीम वर्क होता है। अगर आपके पास योग्य लोग हैं, अच्छे से प्लानिंग की गई है तो सब हो जाता है। आपको सिर्फ एक्टर्स को गाइड करना होता है, बाकी सब खुद हो जाता है।’
‘कैथी’ का रीमेक है ‘भोला’
आपको बता दें कि ‘भोला’ में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। अजय देवगन की ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टर कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के रीमेक को लेकर कहा जा रहा है कि भोला में फिल्म के मूल आइडिया को छोड़कर बाकी सब एक समान रखा गया है। यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।