लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले (Land For Job Scam) में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में बीते कुछ दिनों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। अब आज यानी बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 लोगों की पेशी की बारी है।
कोर्ट पहुंचे लालू यादव
जी हां, लालू परिवार की कोर्ट में पेशी है, जिसके लिए RJD प्रमुख अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ कोर्ट पहुंच भी गए। इस दौरान लालू यादव व्हीलचेयर पर नजर आए।
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाले (Land For Job Scam) में कोर्ट ने CBI की चार्जशीट का संज्ञान लिया था और आरोपियों को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। ये मामला 14 साल पुराना है, जब लालू यादव तत्कालीन UPA सरकार में रेल मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे। आरोप ये लगे हैं कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदलने उनकी जमीन ली थी। इसी मामले में CBI के द्वारा बीते साल 18 मई को केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: लाखों का कैश, सोना भी बरामद…जानें लालू यादव से जुड़े 15 जगहों पर छापेमारी के दौरान ED को क्या-क्या मिला?
जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज
इससे पहले घोटाले के इस मामले में कार्रवाई तेज करते हुए और लालू परिवार पर शिकंजा कसते हुए 6 मार्च को राबड़ी देवी से उनके पटना स्थित आवास पर पूछताछ की थी। इसके बाद दिल्ली में लालू यादव से भी पूछताछ हुई। वहीं सीबीआई के बाद ईडी भी एक्शन मोड़ में आई और 10 मार्च को लालू यादव से जुड़े 15 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। ये छापेमारी लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, चंदा और हेमा सहित लालू के अन्य रिश्तेदारों के यहां हुई थी। इस दौरान ईडी के सूत्रों ने दावा किया था कि छापेमारी के दौरान 53 लाख रुपये कैश, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए थे।
पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे तेजस्वी
वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने मंगलवार को तीसरी बार तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। उनके द्वारा अपनी पत्नी राजश्री के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया था। बता दें कि तेजस्वी की पत्नी गर्भवती हैं। इससे पहले तेजस्वी कह चुके हैं कि वो अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के चलते सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकते। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ईडी की छापेमारी के दौरान उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें: संसद की हंगामेदार शुरुआत: “देश से माफी मांगें…” राहुल गांधी के बयानों पर BJP हुई हमलावर