Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSatish Kaushik Death: सतीश कौशिक मौत मामले में नया खुलासा, दिल्ली पुलिस...

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक मौत मामले में नया खुलासा, दिल्ली पुलिस ने सान्वी मालू को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

Satish Kaushik Death: बीते दिनों हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। हालांकि अब ये मामला जमकर सुर्खियों में है। दरअसल, पुलिस को छानबीन के दौरान होली पार्टी के दौरान सतीश कौशिक की मौजूदगी वाले फार्महाउस से कुछ संदिग्ध दवाएं मिली थी, जिसके बाद इस केस ने एक अलग ही रूख पकड़ लिया। वहीं बीते दिनों फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी के बयान ने इस केस को और भी उलझाकर रख दिया है। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

sanvi malu 3

सान्वी मालू ने पति पर लगाया सतीश जी की हत्या का आरोप

आपको बता दें कि बीते दिन विकास मालू की पत्नी ने सतीश कौशिक मौत मामले में एक बयान देकर हाहाकार मचा दिया था। दरअसल, सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखते हुए एक्टर की मौत को हत्या बताया। इसी के साथ उन्होंने अपने ही पति विकास मालू पर सतीश कौशिक की हत्या करने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान के बाद से ही पुलिस ने अपनी छानबीन में और तेजी कर दी। हालांकि बीते दिन शाम को पत्नी के इस बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए विकास मालू ने इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए अपनी पत्नी पर उन्हें फंसाने की साजिश करने का आरोप लगा दिया। अब ये केस बीच में आकर फंस गया है। पुलिस इस मामले में सतीश कौशिक के विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

satishkaushik41 1678608181

पुलिस ने सान्वी मालू को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि सतीश कौशिक की मौत का ये मामला दिन-प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है। इस केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और पुलिस भी अब गहरे सिरे से केस की छानबीन में जुट गई है। इस बीच अब हाल ही में खबरें आ रही हैं कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू को पूछताछ के लिए एक नोटिस भेजा है। आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के मामले में विकास मालू के फार्महाउस भी पहुंची थी, जहां होली पार्टी का आयोजन किया गया था। यहां छानबीन करने के बाद पुलिस ने खुद भी सान्वी मालू से पूछताछ करने का खुलासा किया था।

satish kaushik Saanvi malu vikas malu

मौत के एक दिन होली पार्टी में शामिल हुए थे सतीश कौशिक

दरअसल, सतीश कौशिक ने अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले अपने दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस पर एक होली पार्टी में शिरकत की थी, जिसके बाद रात में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी सतीश कौशिक की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया, लेकिन अब फार्म हाउस से मिली दवाइयां और विकास मालू की पत्नी के बयान ने इस केस को एक अलग एंगल दे दिया है। ऐसे में सभी को सतीश जी की विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

- Advertisment -
Most Popular