दिल्ली के वसंत कुंज में 3 दिनों में दो भाइयों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। एक ही परिवार के दो भाईयों की मौत का कारण इलाके में आवारा कुत्तों का बढ़ रहा आतंक बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 10 को सात साल के लड़के पर आवारा कुत्तों ने हमला किया जिससे बच्चे की मौत हो गई। वहीं तीन दिन बाद 12 मार्च को मृतक के छोटे भाई उम्र 5 साल की भी मौत कुत्ते के काटने से हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर को बच्चे के शव पर 30 से अधिक काटने के जख्म मिले है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन दिन में दो भाईयों ने गंवाई जान
दिल्ली के वसंत कुंज में 5 साल के आनंद और 7 साल के आदित्य की मौत आवरा कुत्तों के काटने से हो गई। बताया जा रहा है कि 10 मार्च को आनंद (7) अपने घर से बाहर गया था। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की और फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने 2 घंटे की तलाश के बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्चे को जंगल में जख्मी हालत में पाया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। डॉक्टरों ने मरने की वजह कुत्ते का काटना बताई है।
शौच के लिए गए बच्चे की मौत
पुलिस ने आगे बताया कि 12 मार्च को मृतक के भाई पर भी कुत्तों ने हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, मृतक का छोटा भाई आदित्य (5) अपने चाचा के साथ शौच करने जंगल में गया था। बच्चे के चाचा चंदन तो घर आ गए लेकिन आदित्य काफी समय तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसी जगह आदित्य का शव प्राप्त हुआ। उसके शरीर पर कई जगह जानवरों के काटने के निशान भी देखे गए। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
परिवार में पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे अपने परिवार के साथ वसंत कुंज रंगपुरी की झुग्गी सिंधि बस्ती में रहते थे। मृतकों के आलावा परिवार में माता-पिता और बड़ा भाई 9 साल रहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को सफदरजंग में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों मामले में आवारा कुत्तों के काटने के निशान मिले हैं। पुलिस ने इस घटना को लेकर MCD को पत्र लिखा है। वहीं दूसरी और मृतक बच्चों के परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।