Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi Liquor Scam: अब ED की रडार पर के कविता, जानिए क्या...

Delhi Liquor Scam: अब ED की रडार पर के कविता, जानिए क्या लगे हैं इन पर आरोप?

दिल्ली का शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) पूरे देश की राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में बना हुआ है। इस घोटाले की आंच दक्षिण तक पहुंचती नजर आ रही हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता (K Kavitha) का नाम शराब घोटाले से जुड़ा है। अब ईडी का सामना करने की बारी के कविता की है। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी का अब अगला नंबर के कविता का ही है। केसीआर ने खुद ये बात कही है कि उनकी बेटी को जल्द ही ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

सिसोदिया को नहीं मिली राहत

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पेश किया गया था। यहां सिसोदिया को डबल झटका लगा, क्योंकि एक ओर तो इनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 मार्च तक के लिए टल गईं, तो दूसरी ओर सिसोदियो को 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में भी भेज दिया गया।

सुनवाई के दौरान शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान ईडी ने इस केस में कविता की भूमिका के बारे में भी बताया।  ईडी का दावा है कि वो भी इस घोटाले में शामिल थीं।

यह भी पढ़ें: नहीं कम हुई सिसोदिया की मुश्किलें: जमानत अर्जी टली, ईडी को भी मिली 7 दिनों की रिमांड, जानिए क्या कुछ हुआ?

ईडी के बड़े आरोप

ईडी ने दावा किया कि सिसोदिया और के कविता एक दूसरे से संपर्क में थे। सिसोदिया के असिस्टेंट विजय नायर (Vijay Nair) ने बिचौलिए की भूमिका निभाई। इस दौरान ईडी ने कविता और विजय नायर की व्हॉट्सऐप चैट का भी हवाला दिया। ईडी ने कहा कि दक्षिण के ग्रुप ने AAP नेताओं को 100 करोड़ की घूस दी, जिसके बाद एक ग्रुप बनाया गया जिससे दिल्ली में 30 फीसदी शराब कारोबार चलाया जा सके।

दिल्ली के शराब कांड में बड़ी भूमिका सामने आने के बाद अब के कविता बुरी तरह से घिरती नजर आ रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल शुरू की थी। इस भूख हड़ताल का दावा देते हुए उन्होंने जांच एजेंसी से पूछताछ स्थगित करने को कहा था। इसको लेकर बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया कि वो एजेंसियों की पूछताछ से बचने के लिए भूख हड़ताल का ये ड्रामा कर रही हैं। हालांकि अब BRS विधायक के. कविता पर ईडी का शिकंजा कस रहा है।

यह भी पढ़ें: “केजरीवाल सबसे बड़े घोटालेबाज, बच्चों की पढ़ाई में भी…” जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा ‘लेटर बम’

चार्जशीट में केजरीवाल-संजय सिंह का भी नाम

वैसे दिल्ली के इस शराब घोटाले के मामले में दिल्ली ने अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की है, जिसमें सबसे बड़ा नाम दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ही है। इसके अलावा शराब नीति मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और सांसद संजय सिंह (Kejriwal & Sanjay Singh) का भी नाम शामिल किया गया है। दो जगह अपनी चार्जशीट में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है।

साथ ही ईडी ने रेस्तरां मालिक दिनेश अरोड़ा का नाम रिश्वत कोऑर्डिनेट करने वाले के तौर पर लिया। ED ने कहा कि 2020 में दिनेश अरोड़ को संजय सिंह का फोन आया, जिसमें उन्होंने आने वाले चुनाव का हवाला देते हुए ये कहा था कि आम आदमी पार्टी को फंडिंग की जरूरत है।

ऐसे में संभवानाएं जताई जा रही हैं कि शराब घोटाले के मामले में कई और भी नेता फंस सकते हैं। देखने वाली बात होगी की आगे आने वाले समय में जांच एजेंसियां और किस-किस पर कसता है।

- Advertisment -
Most Popular