Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यGet rid of Cannabis & Hangover : होली पर भांग का नशा...

Get rid of Cannabis & Hangover : होली पर भांग का नशा और हैंगओवर दूर करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स, जल्द दिखेगा असर

Get rid of Cannabis & Hangover : कुछ ही दिनों में रंगों का पर्व होली आने वाली है। देशभर में होली का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं। इस दिन लोग आपसी बैर भूलकर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते है। साथ ही गुजिया, पापड़ और दही-भल्ले आदि जैसे पकवानों का लुत्फ उठाते है। लेकिन कई लोग इस दिन भांग, शराब और बियर आदि नशीले पदार्थ का सेवन करना भी पसंद करते हैं। इसके बाद उन्हें कई समय तक नशा व हैंगओवर रहता है। ऐसे में सिर दर्द, थकान और चक्कर आने की समस्या रहती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में भांग का नशा और हैंगओवर उतारने के कई उपायों (Get rid of Cannabis & Hangover) के बारें में बताएंगे। इन ड्रिंक्स को पीने से कुछ ही समय में आपका नशा और हैंगओवर दूर हो जाएगा।

भांग का नशा उतारने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स

Image resized20

  • होली का हैंगओवर उतारने के लिए ऑरेंज जूस (Get rid of Cannabis & Hangover) पी सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।
  • होली के बाद उसका हैंगओवर दूर करने के लिए अगली सुबह नींबू पानी भी पी सकते है। इससे आपका हैंगओवर कुछ ही समय में उतर जाएगा।
  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक नारियल पानी (Get rid of Cannabis & Hangover) से भी हैंगओवर दूर किया जा सकता हैं। इसमें इलेक्ट्रोलाइट की भरपूर मात्रा होती है जिससे शरीर में नमक और पोटैशियम की पूर्ती होती है। इससे कुछ ही समय में हैंगओवर उतर जाता है और सिर में दर्द भी नहीं होता।
  • भांग का नशा व हैंगओवर उतारने के लिए इमली का पना पीना भी फायदेमंद होता हैं।
  • बता दें कि अरहर की कच्ची दाल पीसकर उसे पानी के साथ पीने से भी भांग का नशा उतर जाता है।
  • भांग का नशा उतारने के लिए किसी मीठी चीज (Get rid of Cannabis & Hangover) का सेवन करना भी फायदेमंद होता हैं।
  • घी या सफेद मक्खन के अत्यधिक सेवन से भी नशा उतर जाता है।
  • दही (Get rid of Cannabis & Hangover) खाने से भी भांग का नशा उतर जाता है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular