Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीदिल्ली : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट...

दिल्ली : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया से पहले हाइकोर्ट जाने को कहा

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है जहां दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दो मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है।दरअसल, मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई ने इस मामले में 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया था जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। हालांकि मनीष सिसोदिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में आबकारी नीति मामले में सुनवाई करने का अपील की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया से कहा कि पहले वह इसके लिए हाईकोर्ट का रूख करें। वही बात अगर सत्येंद्र जैन की करे तो सत्येंद्र जैन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं।

 

केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा किया स्वीकार

इसी बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजा है जहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इन दोनों ही मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि सीबीआई की 5 दिन की रिमांड में जाने के एक दिन बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली हाईकर्ट जाने को कहा। अब आज यानि मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है।

- Advertisment -
Most Popular