भारत के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी तक काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड मैच से बाहर हो गए हैं।
भारतीय स्पिनरों के आगे कंगारू बल्लेबाज नतमस्तक
कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के आगे नहीं चल पा रहे हैं। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से खिलाड़ियों को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर (Allan Border) से जब यह सवाल किया गया कि इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ क्या प्लॉन के साथ उतरना चाहिए तो इस दौरान एलन के पास भी बोलने के लिए शब्द नहीं रहे।
उन्होंने इस दौरान कहा, ”मुझे बल्लेबाजों के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि, आप काम पर सीख रहे हैं और इस तरह की गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं। यह कठिन है और मुझे नहीं पता कि अब इस सवाल का जवाब क्या दिया जाएगा।”
पिछले मैच में भारत की शानदार जीत
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन जोड़े। जवाब में भारतीय टीम 262 रन बनाने में कामयाब हुई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर्स के सामने कंगारू टीम महज 113 रन ही खाते में जोड़ पाई। इस तरह भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम ने अपने चार विकेट खोकर 118 रन बनाकर मैच को जीत लिया।