Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यडैमेज बालों से लेकर रंगत सुधारने के लिए लगाएं रीठा का तेल,...

डैमेज बालों से लेकर रंगत सुधारने के लिए लगाएं रीठा का तेल, जल्द दिखेगा असर

Reetha oil Benefits : आज के समय में अधिकांश लोगों को बालों से संबंधित समस्याएं बनी रहती हैं। डैमेज बाल से लेकर बालों की रंगत सुधारने के लिए वह तमाम उपाय अपनाते है। लेकिन फिर भी बालों में रंगत व निखार नहीं आता है। ऐसे में बालों में रीठा का तेल लगाना फायदेमंद होता है। रीठा में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों की भरपूर मात्रा होती है जिससे बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है। साथ ही सिर की त्वचा साफ होती है और बालों में गंभीर बीमारी के होने का खतरा कम हो जाता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में रीठा का तेल (Reetha oil Benefits) बनाने का तरीका और बालों को उससे मिलने फायदों के बारें में विस्तार से बताएंगे।

बालों में रीठा का तेल लगाने के अद्भुत फायदे

रीठा का तेल बनाने के लिए सबसे पहले रीठा को पीस लें और फिर उसे नारियल के तेल में डालकर पका लें। तेल को ठंडा होने के बाद उसे बालों और सिर की त्वचा में लगाएं। बता दें कि नियमित रूप से रीठा का तेल बालों में लगाने से कई फायदे मिलते है। जैसे कि-

  • रीठा के तेल (Reetha oil Benefits) में एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते है जिनसे स्कैल्प इंफेक्शन नहीं होता है। साथ ही डैंड्रफ और जूं की समस्या भी नहीं होती हैं।
  • रूखे और बेजान बालों की समस्या में भी रीठा का तेल लगाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
  • बालों में रीठा का तेल (Reetha oil Benefits) लगाने से नमी बनी रहती हैं। साथ ही बेजान बालों में जान आती है जिससे बालों का टैक्सचर अच्छा होता है।
  • हफ्ते में दो से तीन बार रीठा का तेल लगाने से बाल हेल्दी रहते है। साथ ही डैमेज बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं।
  • रीठा का तेल (Reetha oil Benefits) लगाने से बालों की ग्रोथ और रंगत बढ़ती है। साथ ही बार-बार बाल सफेद भी नहीं होते हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular