Home खेल Selfie controversy: पृथ्वी शॉ मामले में बड़ी अपडेट आई सामने, सपना गिल...

Selfie controversy: पृथ्वी शॉ मामले में बड़ी अपडेट आई सामने, सपना गिल गिरफ्तार, जानें पूरी वारदात

0
64
selfie controversy

Selfie controversy: भारतीय क्रिकेटर पृथ्‍वी शॉ और भोजपुरी अभिनेत्री सपना गिल के बीच का विवाद गहराता ही जा रहा है। पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के बाद चर्चा में आई सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। साथ ही सपना के अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट और कार को तोड़ने का काम किया है। शिकायत के मुताबिक कुछ लोगों ने दोस्‍त को धमकी दी कि अगर 50,000 रुपये नहीं दिए तो वो पृथ्‍वी शॉ और उनके दोस्‍तों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा देंगे।

Image

ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद

दरअसल, यह विवाद तब हुआ जब सपना गिल और उनके दोस्‍त शोभित ठाकुर ने पृथ्‍वी शॉ से सेल्‍फी की मांग की, तब भारतीय क्रिकेटर अपने दोस्‍तों के साथ डिनर कर रहे थे। पृथ्‍वी शॉ ने शुरुआत में सेल्‍फी के लिए हां किया, लेकिन जब आरोपी दोबारा सेल्‍फी लेने का आग्रह करने लगे तो क्रिकेटर ने इंकार कर दिया। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वो अपने दोस्‍तों के साथ खाना खाने आए हैं और वो परेशान नहीं होना चाहते हैं। जब लोगों के ग्रुप ने लगातार सेल्‍फी लेने की मांग की तो पृथ्‍वी के दोस्‍तों ने मदद के लिए होटल के मैनेजर को फोन किया।

होटल मैनेजर ने आरोपियों को जगह खाली करने का कहा। इससे फैंस गुस्‍सा गए। जब पृथ्‍वी और उनके दोस्‍त डिनर करने के बाद होटल से बाहर निकले, तो उन्‍होंने देखा कि आरोपी बेसबॉल बैट लेकर खड़े हुए हैं। पुलिस शिकायत के मुताबिक पृथ्‍वी के दोस्‍त की कार के आगे और पीछे के कांच आरोपियों ने तोड़ दिए थे। इसी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। ओशीवाड़ा पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है, जिसमें सपना गिल शामिल हैं।

सपना गिल के साथ सात अन्य गिरफ्तार

इस मामले पर शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्रिकेटर की एक लड़की से हाथापाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल, आरोपी की ओर से कोई क्रॉस FIR नहीं कराई गई है। हालांकि सपना के वकील ने क्रॉस FIR करने के लिए कहा है।

सपना गिल के वकील का पुलिस पर बड़ा आरोप

सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने कहा कि पुलिस लड़की को मेडिकल टेस्‍ट के लिए नहीं जाने दे रही है और वो मुंबई के ओशीवाड़ा पुलिस स्‍टेशन में ही है। अली काशिफ ने कहा, ‘सपना के साथ पृथ्‍वी ने मारपीट की। पृथ्‍वी के हाथ में डंडा दिख रहा है। पृथ्‍वी के दोस्‍तों ने पहले ग्रुप के साथ मारपीट की। सपना इस समय ओशीवाड़ा पुलिस स्‍टेशन में हैं और पुलिस उसे मेडिकल के लिए जाने की अनुमति नहीं दे रही है।’

सपना भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

सपना गिल का जन्म 9 सितंबर 1991 को चंडीगढ़ में हुआ था। सपना गिल भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री है। सपना को पवन सिंह के साथ ‘मेरा वत्न’ मूवी में भी देखा गया था। सपना गिल पेशे से Tiktoker, Actor, Fashion Model, Dancer और Social Media Influencer है। इनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोवर्स है और इनके फेसबुक पेज पर 2.5 लाख के लगभग फॉलोवर्स है।