इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB Recruitment 2023) में आज सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका है, दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई , इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/ जनरल)) के पदों पर भर्ती 28 जनवरी, 2023 को शुरू हुए थी और 17 फरवरी, 2023 तक भर्ती की तारीक सिमित हैं। फॉर्म भरने के लिए दी गयी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर उमीदवार आवेदन करे , व्ब्सिटे का लिंक mha.gov.in यह हैं, समय रहते इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करे अन्यथा आप ये मौका गवा देंगे।
लिंक:
IB भर्ती 2023 के लिए इच्छुक उमीदवार इस लिंक https://cdn.digialm.com के ज़रिये आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://cdn.digialm.सीओ पे जाके इन भर्तियों से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस भर्ती के तहत कुल 1675 रिक्त स्थानों को भरा जायेगा, इच्छुक उमीदवार समय रहते आवेदन करे।
IB Recruitment 2023 के लिए जरुरी सूचना:
• इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती २८ जनवरी २०२३ को प्रारम्भ हुई थी, साथ ही भर्ती की अंतिम तिथि १७ फरवरी २०२३ हैं। अधिक जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन से प्राप्त करे।
• आईबी भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण ऑनलाइन परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट और साक्षात्कार शामिल है। उम्मीदवार जो इन सभी राउंड को पास कर लेंगे, उन्हें पद के फाइनल चयन के लिए योग्य माना जाएगा।
• मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (एमटीएस/जनरल) के पदों की संख्या- 1525
सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) के पदों की संख्या- 150
• सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) के लिए आयु सीमा- 27 वर्ष से अधिक नहीं
मल्टी-टास्किंग स्टाफ / जनरल (एमटीएस / जनरल) के लिए आयु सीमा- 18 से 25 वर्ष के बीच